रचना तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं, जिनके लटके-झटके युवाओं से लेकर बूढ़ों तक का दिल जीतने का काम करते हैं. उनके जहां भी कार्यक्रम निर्धारित होते हैं, पहले से ही लोगों की भीड़ पागल और दिवानी हो जाती है. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी तवारी को बहुत प्यार और दुलार मिलता है. गांव से लेकर कस्बों तक में उनके कार्यक्रम कराए जाते हैं.

उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. इस बीच रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से गर्दा मचा रहा है, जिनके देखने को फैंस की भीड़ पागल होती दिख रही है. आपने उनका यह वीडियो देख लिया तो सच में दिवाने हो जाएंगे. वीडियो में रचना तिवारी कूद-कूदकर बवाल ठुमके लगाने का काम कर रही हैं.

एक ताऊ तो साथ-साथ नाच रहे हैं जिनके ऊपर खूब नोटों की बारिश हो रही है. टाइट सूट में रचना तिवारी एकदम क्यूट दिख रही हैं, जिनकी चाहत में हर कोई पागल हो रहा है. सामने खड़े फैंस को आप देख सकते हैं कि मोबाइल हाथ में लेकर वीडियो बनाते दिख रहे हैं. आपने उनके वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देख जो लोगों का दिल जीतने का काम कर रहा है.

रचना तिवारी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

हरियाणवी डांसर रचना तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्वीन लाजवाब ठुमके लगाती दिख रही हैं. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी के ऊपर खूब नोटों की बारिश हो रही है. गोरी नागोरी नीले सूट और सफेद सलवार में एकदम क्यूट लग रही है. इतना ही नहीं पीचे बैठे लोग भी उनके ठुमकों को देख रहे हैं.

रचना तिवारी बाल खोलकर कूद-कूदकर लाजवाब डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को करीब 2 सप्ताह पहले ही सोनोटेक रागिनी चैनल पर पोस्ट किया गया है. अभी ब्याज की बात करें तो करीब 3800 ही मिले हैं. लोगों ने अभी किसी तरह का रिएक्ट नहीं किया है. हालांकि, इससे पहले भी रचना तिवारी के लटके-झटकों ने सोशल मीडिया पर दिल जीतने का काम किया था. जहां उनकी लोग तारीफ करते-करते नहीं थक रहे हैं.