नई दिल्लीः झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (assembly elections) के साथ-साथ कई राज्यों की खाली सीटों पर उपचुनाव भी कराया जा रहा है. उपचुनाव (By Elections) को लेकर भी सभी राजनीतिक दल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इस बीच राजस्थान में उपचुनाव Rajasthan By Election) के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया. यहां मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM के साथ हाथापाई कर दी है.
इतना ही नहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ तक जड़ दिया. इसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया है. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ थप्पड़ मारते हुए देख सकते हैं.
छावनी में तब्दील हुआ मतदान केंद्र
राजस्थान के देवली-उनियार विधानसभा उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. नरेश मीणा ने एसडीएम पर दो फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया. इस घटना के बाद से अधिकारियों में काफी नाराजगी है. उम्मीदवार के खिलाफ किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, अभी यह अपडेट सामने नहीं आया है. घटना के बाद हंगामा मच गया, जहां शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
जानिए कौन हैं नरेशा मीणा?
उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव में किस्मत आजमा रहे नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय उपचुनाव में उतरे हैं. जब से नरेश मीणा ने एसडीएम पर हमला किया तभी से राज्य की सियासत गर्मा गई है. इतना ही नहीं थप्पड़ कांड के दौरान मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस से कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं. यहां से काफी दिनों से नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने किसी और को उम्मीदवार बना दिया.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को मारा थप्पड़#nareshmeena | #rajasthannews pic.twitter.com/6sHhtmifPF
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 13, 2024
बगावत के चलते नरेश मीणा को किया था निलंबित
कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो नरेश मीणा पार्टी के खिलाफ जाकर बगावती सुर अपनाने लगे. कांग्रेस ने उन्हें बगावत के चलते निलंबित कर दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कराया. बताया जाता है कि नरेश मीणा को युवाओं को सपोर्ट है, जिसके चलते वे चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.