Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के प्रत्येक कोनों को सही से सुधारने और रखने के बारे में कई सारी बातें बताई गई हैँ। जिन्हें अपनाने से रंक व्यक्ति भी राजा बन सकता है। इसलिये कहा जाता है कि वास्तु के अनुसार ही घर को सजाना और संवारना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि अगर आप करियर में बढ़ोतरी चाहते हैँ, तो वास्तु के मुताबिक इस तरह से अपने कमरों को सजाएं।

इस तरह से कमरा सजाने से जीवन में सफलता

हासिल होगी और व्यक्ति जीवन भर आगे बढ़ता जाएगा। साथ ही जीवन में आने वाली कई समस्याएं भी दूर होती चली जाएंगी और वो ऊंचाइयों को हर प्रकार के हासिल करने लगेंगे।

इस दिशा कि ओर कमरा होना माना जाता है शुभ 

करियर में बढ़ोतरी चाहते हैँ तो उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा कि ओर कमरे का होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस ओर कमरा होने से व्यक्ति कि एकाग्रता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जाती है। साथ ही जीवन में आना वाला हर तरह का कष्ट दूर हो जाता है। इसके अलावा कमरे में खिड़की कि दिशा उत्तर या पूर्व दिशा कि ओर होना शुभ माना जाता है, ताकि सूर्य का प्रकाश कमरे तक आ सके।

कमरे में इस ओर होना चाहिए दर्पण 

आमतौर में स्टडी रूम में दर्पण यानि कि शीशा रखने से बचना चाहिए। पर अगर लगा हुआ है तो इस ओर रखें कि बच्चों का चेहरा नजर नहीं आए और उसकी रोशनी टेबल या चेयर के ऊपर न पड़े।

दीवारों को सजाएं इस तरह से 

स्टडी रूम पर रचनात्मक चित्र, प्रतिभाशाली तस्वीरों को आप लगा सकते हैँ। क्युंकि इस तरह से दीवारों को सजाने से रचनात्मकता का भाव जागता है। साथ ही कमरे में गणेश जी और लक्ष्मी जी कि तस्वीर को लगाना भी बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

दीवारों को दें ये रंग 

स्टडी रूम को हल्का पीला, भूरा या नीला रंग दे सकते हैँ। याद रखें कि स्टडी रूम में कभी भी डार्क कलर नहीं होना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से नेगेटिविटी हावी भी हो सकती है।

इस दिशा कि ओर रखें चेयर और टेबल

यदि चाहते हैँ कि पढ़ाई में मन लगे और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो तो स्टडी रूम में टेबल और चेयर उत्तर और पूर्व दिशा कि ओर होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।