नई दिल्लीः अधिकतर अकाउंट होल्डर्स (Account holders) को पता होता है कि बैंकों की तरफ से आने वाले SMS फ्री होते हैं, जिनका कोई ध्यान भी नहीं करता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बैंक SMS भेजने के लिए चार्ज की वसूली करते हैं, जिनका आपको पता भी नहीं चलता है. भारत के बड़े बैंकों में गिने जाने वाला Axis Bank भी ग्राहकों से SMS के पैसे लेगा.
Axis Bank किसी हिसाब से पैसे लेगा, यह जानना भी आपके लिए जरूरी है. बैंक की तरफ से अपडेट जारी करते हुए कहा गया हैकि अब बैंक एसएमएस (Bank SMS) भेजने के लिए अधिकतम 15 रुपये महीना लेगा. प्रति एसएमएस (SMS) के हिसाब से 25 पैसे चार्ज लेगा. अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातें जान लें.
जानिए पहले कितने रुपये लिए जाते थे
Axis Bank पहले भी एसएमएस (SMS) भेजने का चार्ज लेता था, बैंक ने करीब तीन साल पहले 2021 में ट्राइन के नियम में बड़ा बदलाव किया था. Axis Bank की तरफ से एसएमएस सर्विस (SMS SERVICE) के नियमों में बदलाव कर दिया था. इस परिवर्तन के बाद अकाउंट होल्डर से 25 पैसे प्रति SMS या अधिकतम 25 रुपये का तिमाही चार्ज लिया जाता था.
Axis Bank ने यह दरें 1 जुलाई 2021 से लागू कर दी थी. इसके बाद भी कई बार बैंक की ओर से चार्ज दरों में बदलाव किया गया. एक बार फिर Axis Bank ने इस चार्ज में परिवर्तन करते हुए अब 15 दिसंबर 2024 से बदलाव कर दिया है. अब बैंक अकाउंट होल्डर से प्रति SMS 25 पैसे या फिर अधिकतम 15 रुपये तिमाही का चार्ज लिया जाएगा. यह सभी के लिए अलाउड नहीं होगा.
जानिए किन खाताधारकों को नहीं देना होगा चार्ज?
क्या आपको पता है कि एक्सिस बैंक के प्रीमियम खाताधारक, बैंक स्टाफ, सैलरी खाताधारक, पेंशन खाताधारक, स्मॉल एंड बेसिक अकाउंट पर SMS चार्ज लागू होने वाला है. आप इन खातों में किसी एक भी यूज करते हैं तो एसएमस चार्ज की टेंशन नहीं है. वहीं, Axis Bank की ओर से किसी सूचना या OTP मैसेज के लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.
जानिए कैसे बंद करें एसएमएस सर्विस?
इसके लिए सबसे पहले Axis Bank कस्टमर केयर नंबर (1860-419-5555 / 1860-500-5555) पर कॉल करनी होगी.
इसके बाद खाताधारक को अपनी SMS अलर्ट सेवा को बंद कराने की रिक्वेस्ट दर्ज करानी होगी.
फिर आपकी पहचान के सत्यापन के बाद सेवा बंद करने का काम किया जाएगा.