नई दिल्लीः मॉडर्न जमाने में अब भारतीय सड़कों पर SUV गाड़ियों की भीड़ दिखाई देती है. जरूरत को देखते हुए अ लोग SUV कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि Kia भी मार्केट (Market) में जल्द ही New SUV को मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिसे गांव से लेकर शहरों तक पसंद किया जा सकता है.
आपको पता है कि Kia की नई SUV का नाम क्या होगा, यह सब आराम से नीचे जान सकते हैं. Kia की इस गाड़ी को Syros नाम से लॉन्च किया जाएगा. गाड़ी का माइलेज और फीचर्स भी एकदम गजब रहने की उम्मीद है.
Kia Syros की खासियत
देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों (Automobile) में शुमार Kia की Syros गाड़ी को युवाओं और बुजुर्गों के बीच पसंद किया जा सकता है. कंपनी (Company) की ओर से गाड़ी का नाम बताने के साथ एक टीजर भी जारी कर दिया है. Kia की तरफ से 50 सेकेंड के नए टीजर को जो जारी कर फ्रंट लुक की झलक को दर्शाया गया है.
SUV को काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ लॉन्च करने पर प्लानिंग चल रही है. गाड़ी को खासतौर पर मॉर्डन डिजाइन, बेहतरीन तकनीक और ज्यादा जगह वाली SUV के तौर पर बनाया गया है, जो हर किसी को घायल करेगी.
Kia Syros का डिजाइन
Kia Syros का डिजाइन ऐसा होगा, जो लड़कियों के साथ जवान लड़को की भी पहली पसंद बन सकता है. Kia Syros SUV के फ्रंट की झलक जारी की गई है. Kia Carnival और EV9 की तरह रखने का काम किया गया है. इसमें कार्निवल की तरह हेडलाइट्स को रखने का काम किया गया है. इसके साथ ही बोनट के सेंटर में Kia का लोगो दिया गया है.
कंपनी ने जारी किया स्कैच
KIA की नई SUV के स्कैच जारी करने का काम किया गया था, स्कैच में एक बॉक्सी सिल्हूट भी देखा गया है. इसमें कार्निवल से प्रेरित वर्टिकल DRL डिजाइन करने का काम किया गया है. इस फीचर को व्हीकल के टेस्टिंग के दौरान पहले ही स्पॉट किया जा चुका है. स्कैच में फ्लश डोर हैंडल और चंकी रूफ रेल के साथ घुमावदार डोर पैनल भी नजर आया था.गाड़ी की लॉन्चिंग की बात कर दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.