नई दिल्लीः बेटियों की किस्मत चमकाने के लिए अब कुछ ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जो हर किसी को मालामाल बनाने का काम कर रही हैं. बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya Samriddhi Yojana) किसी वरदान की तरह है. इस योजना में बिटिया को जोड़कर अमीर बना सकते हैं. सरकार ने बेटी को लखपति बनाने के उद्देश्य से ही इस योजना की शुरुआत की है.
सरकार की इस योजना के अंतर्गत सालाना 8.2 फीसदी ब्याज दिया जाता है. स्कीम में बेटी का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. सबसे खास बात की घर में दो बेटियां जन्मी हैं तो ज्वाइंट अकाउंट ओपन (Joint Account) करवा सकते हैं. यह योजना बहुत ही जनकल्याणकारी साबित होने वाली है. बेटी को योजना से जोड़ना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातें जान सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों को बनाएगी मालामाल
सुकन्या समृद्धि योनजा (Sukanya Samriddhi Yojana) में बेटी को नाम अकाउंट ओपन करवाना चाते हैं तो पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान सकते हैं. इसके लिए बेटी की उम्र 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर 10 साल से कम उम्र है तो तभी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलवा सकते हैं. बेटी का खाता माता-पिता ही ओपन करवा सकते हैं. सबसे खास खासत बात कि जुड़वा या तीन बेटियों का अकाउंट भी इस योजना का खाता खुलवा सकते हैं.
योजना में एक वित्त साल में मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें आप अधिकतम 15 साल की उम्र तक निवेश करना होगा. वहीं, इस योजना EEE स्टेटस के साथ धमाल मचाती है.
इसमें निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स मुफ्त रहती हैं. सबसे खास बात की योजना में निवेश की गई कुल राशि का 50 फीसदी 18 साल की उम्र के बाद निकाल सकते हैं. स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 21 साल निर्धारित है.
कैसे बनेगा 70 लाख का फंड?
जानकारी के लिए बता दें कि अगर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में एक साल की उम्र में खाता खुलवाते हैं तो आराम से 70 लाख का फंड बन जाएगा. इसके लिए हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा. बेटी की आयु 21 साल की होगी मैच्योरिटी के समय 69,27,578 रुपये का फंड बन जाएगा. 15 साल में 22.50 लाख रुपये जमा राशि होगी. ब्याज की बात करें तो 46,77,578 रुपये होगी.