नई दिल्लीः पैन कार्ड (Pancard) का होना बहुत ही आवश्यक है, जिसका बिना वित्तीय गतिविधियां बिल्कुल थम जाती हैं. किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने या योजना से नाम जुड़वाने और टैक्स जमा करने जैसे काम के लिए पैन कार्ड (Pancard) की अनिवार्यता जरूरी है. पैन कार्ड (Pancard) नहीं तो फिर दिक्कत ही दिक्कत हैं. इसलिए जरूरी है कि पैन कार्ड (Pancard) बनवा लें. क्या आपको पता है कि बच्चों का भी पैन कार्ड (Pancard) बन जाता है.

अगर आपका बेटा-बेटी नाबालिग और पैन कार्ड (Pancard) बनवाना चाहते हैं तो आराम से यह प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. नाबालिग पैन कार्ड (Minor Pancard) आवेदन माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा किया जाता है. आराम से अपने बच्चे का पैन कार्ड (Pan Card) बनवा सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी कागजों की जरूरत होती है, जिसके लिए कहीं भी परेशान नहीं होना पड़गा.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

बच्चे का पैन बनाने के लिए सबसे पहले NSDL की आधकारिक वेबसाइट पर जाएं पर जाएं.
फिर New PAN– Indian Citizen (Form 49A) को चुनें और “Individual” को सलेक्ट करने की जरूरत होगी.
इसके बाद नाबालिग का नाम, माता-पिता का संपर्क जानकारी भरें और “Submit” पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद जरूरी कागज अपलोड करने का विकल्प चुनें और यदि शारीरिक PAN कार्ड की जरूरत होगी तो उसे चुनना होगा.
फिर नाबालिग और माता-पिता की जानकारी भरने की जरूरत होगी. इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करना होगा.
इसके बाद आराम से आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
फिर भुगतान के बाद आराम से एक पहचान संख्या मिल जाएगी.
फिर अपने पुराने कागज जमा करने का विकल्प सेलेक्ट करना होगा.
फिर डॉक्यूमेंट्स को पुणे स्थित आयकर PAN सेवा यूनिट को भेजने की जरूरत होगी.

बच्चे के पैन कार्ड के लिए जरूरी कागज

जरूरी कागजों में आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, या स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, या 3 महीने से कम पुराना उपयोगिता बिल की रसीद होनी चाहिए. .

कैसे करें ऑफलाइन प्रक्रिया?

इसके लिए सबसे पहले NSDL वेबसाइट से Form 49A डाउनलोड करना होगा.
फिर सभी जरूरी विवरण सही-सही भरने की जरूरत होगी.
इसके बाद पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण, और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ डॉक्यूमेंट अटैच करने की जरूरत होगी.
फिर नजदीकी PAN केंद्र (TIN सुविधा केंद्र) में जमा करें और आवेदन शुल्क अदा करना होगा.