नई दिल्लीः तापमान में लगातार गिरावट होने से सर्दी का स्तर काफी बढ़ता जा रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान हैं. सर्दी से बचाव को लोगों ने गर्म कपड़े तक पहनने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली से देहरादून तक सुबह-शाम कोहरा (Fog) छाया रहने से विजिबिलिटी (Visibility) भी काफी कम हो गई है. बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में तापमान (Temperature) तेजी से गिरता जा रहा है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान की भी यही हालत है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में देर रात बारिश (Rain) होने से तापमान का स्तर थोड़ा लुढ़क गया. तेज हवा चलने से मौसम भी सुहावना हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के तमाम इलाकों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में सर्दी का स्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है. 25 नवंबर यानी आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होने की संभआवना जताई गई है. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते सर्द हवा दिल्ली तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.
राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. IMD की मानें तो बिहार और झारखंड में सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. कश्मीर और अन्य पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) का असर बिहार के मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है. यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक आसमान में धुंध छाई रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय हिस्सों में तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई गई है. इन हिस्सों में सतर्क रहने की संभावना जताई गई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय हिस्सों में तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर इस क्षेत्र में दिखाई देने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना जताई है. उत्तर भारत में सर्दी से बचाव और दक्षिण हिस्सों में सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की गई है.