नई दिल्लीः हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर (Heat Wave) की चपेट हैं. सर्दी और घने कोहरे (Fog) ने जीना दु्श्वार कर रखा है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) होने से तापमान माइनस में चल गया. उत्तराखंड में लगाता बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. कई जगह हिमपात होने से सड़कें बंद हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी व प्रदूषण की चपेट में हैं. हवा का स्तर लगातार जहरीला होता जा रहा है. तमिलनाडु और केरल में देर रात बारिश (Rain) होने से तापमान में गिरावट देखी गई. आगे भी कई राज्यों में मौसम का मिजाज काफी खराब रहने वाला है. आईएमडी (IMD) ने कहीं बर्फबारी (Snowfall) तो कुछ राज्यों में बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.
Rainfall Warning : 20th December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 20th दिसंबर 2024
Press Release Link (18-12-2024): https://t.co/koy4RKxgvF#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #andhrapradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@APSDMA pic.twitter.com/rvOFTMhEXR
सर्दी तोड़ेगी रिकॉर्ड
आईएमडी (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एवं प्रेरित चक्रवात के असर से हवाओं का रुख पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है. इस वजह से न्यूनतम तापमान होता जा रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कुछ स्थानों पर तापमान (Temperature) माइनस में दर्ज किया जा रहा है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया जा सकता है. तापमान माइनस 10.6 डिग्री पर दर्ज किया जा रहा है. कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.
दिल्ली में मौसम की दोहरी मार
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी कुछ दिनों तक शीतलहर (Heat Wave) का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, यहां बारिश (Rain) होने की उम्मीद नहीं है. वैसे बादलों की आवागमन जारी रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में 25 दिसंबर तक मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. विशेष रूप से रात के समय ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दे दी गई है.
इन हिस्सों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश (Rain होने की चेतावनी जारी कर दी है.
Rainfall Warning : 19th December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 19th दिसंबर 2024
Press Release Link (18-12-2024): https://t.co/koy4RKxgvF#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #andhrapradesh #rayalaseema@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@APSDMA pic.twitter.com/zlKQNpyQ9T
वहीं, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से तेज बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई है. 20 दिसंबर को ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर (Heat Wave) का दौर जारी रह सकता है.