Diwali 2024 Tips: आज के समय में आर्थिक तंगी कि समस्या सबसे बड़ी प्रोब्लेम्स में से एक है। बहुत सारे लोग तो अच्छा खासा कमाने के बावजूद भी आर्थिक तंगी का सामना करते हुए नजर आते हैँ। ऐसे में इस तरह कि प्रोब्लेम्स अगर आपको भी दिखाई दे रही है तो आज हम कुछ वास्तु उपाय आपको बताने जा रहे हैँ। इन वास्तु उपायों को अपनाने से जीवन में तरक्की होने लग जाती है, साथ ही धन से जुड़ी प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी धन कि प्राप्ति चाहते हैँ, तो जानिए इन आसान से वास्तु उपायों के बारे में:

यदि हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो इसमें कई सारे इस तरह के उपाय बताये गए हैँ, जो कि आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैँ। इतना ही नहीं जीवन में बड़ी बड़ी समस्यायों से निजात भी दिला सकते हैँ।

जानिए धन प्राप्त करने के इन आसान से ज्योतिष उपाय के बारे में:

धनिया का उपाय

दिवाली के समय थोड़ी सी मिट्टी में धनिया के बीज को मिला लें। फिर आप एक या दो रुपये का सिक्का लें और पानी डालकर उत्तर दिशा कि ओर रख लें। अब ज़ब धनिया उग जाए तो इसका इस्तेमाल खाने में करें। फिर इस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ कि प्राप्ति होगी।

माँ तुलसी को दूध चढ़ाएं

यदि आप अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैँ तो सबसे पहले उठ कर धरती माँ को प्रणाम करें। फिर स्नान करने के बाद ज़ल में दूध का मिश्रण मिलाएं और माँ तुलसी जी पर अर्पित करें। इससे धन कि प्राप्ति होगी और माँ तुलसी जी सहित लक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

झाड़ू का दान करें

माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा पाने के लिए पांच या सात झाड़ू को दान करें। इसके अलावा दीपावली के दिन माँ गंगा जी से आशीर्वाद लें। भगवान कि कृपा सदैव बरसेगी और धन कि कमी कभी भी नहीं होगी।

दालचीनी से करें उपाय

अगर आप अपनी सभी इच्छाओं कि पूर्ती सही समय पर करना चाहते हैँ तो दीपावली के त्यौहार वाले दिन दाल चीनी के पाउडर को लें, फिर इसे अपने घर के पश्चिम दिशा कि ओर माँ लक्ष्मी जी का नाम लेकर छिड़क दें। ऐसे करने पर माँ लक्ष्मी जी सहित गणेश भगवान जी कि भी विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी।