Raw Milk Face Pack: स्किन के ग्लो को बरक़रार रखना चाहते हैं और चेहरे में भी नेचुरल तरह से ग्लो को लेकर के आना चाहते हैं तो इन चीजों का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। क्या आपको पता है कि घर में इस सिंपल सी मिलने वाली चीज से आप अपने फेस के ग्लो को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। वहीं, ये त्वचा के कालेपन को दूर करने के साथ टैनिंग की समस्या को भी जड़ से खत्म कर देगा। हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वो है रॉ मिल्क यानी कि कच्चा दूध।

कच्चे दूध में कई तरह के विटामिन्स,प्रोटीन, और साथ में लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। इसको अगर त्वचा में लगा लेते हैं तो बहुत फायदा मिलता है साथ ही स्किन शाइन करने लग जाती है। ऐसे में देखिए कि कच्चे दूध से बने इस फेस पैक को कैसे इस्तेमाल करना है।

खीरा और कच्चे दूध का फेस पैक

खीरा और कच्चे दूध से बने फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच खीरे के रस को लेना है और उसमें कच्चे दूध को अच्छे से मिक्स कर लेना है। फिर इस फेसपैक को आपको 10-15 मिनट के लिए लगा लेना है। अब अपने फेस को वार्म वाटर से धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क आपको साफ़ पता चल जाएगा। आपकी त्वचा नेचुरल तरह से शाइन और ग्लो करने लग जाएगी।

एलोवेरा और कच्चे दूध से बना फेस पैक

इसे तैयार करने के लिए आपको एलोवेरा और कच्चे दूध को लेना है फिर इन दोनों को मिक्स करके फेस पैक लगा लेना है। अगर धूप और धूल के कारण स्किन में टैनिंग हो गई है तो ये त्वचा के कालेपन की समस्या को दूर करने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होगा। अब इन दोनों के मिक्सचर को 15 मिनट के लिए लगा के छोड़ दें। देखेंगें कि फेस शाइन करने लग जाएगा।

चन्दन और कच्चे दूध से बना फेस पैक

चन्दन और कच्चे दूध से बना फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच चन्दन के पाउडर को लेना है फिर इसमें कच्चे दूध को मिक्स कर लेना है। अब इसे अपने फेस में लगा के तक़रीबन 10-15 मिनट के लिए छोड़ देना है। आप देखेंगें कि नेचुरल तरीके से फेस ग्लो करने लगेगा। साथ ही त्वचा से जुड़ी सभी तरह की समस्या भी गायब हो जाएगी।

पपीता और कच्चे दूध से बना फेस पैक

पपीते और कच्चे दूध से बने फेस पैक को बनाने के लिए आपको लगभग दो-तीन बड़े चम्मच कच्चे दूध को लेना होगा और इसमें पपीते के गूदे को मिक्स कर दें। दरअसल, ड्राई स्किन और पिम्पल्स की प्रॉब्लम को जड़ से खतम करने के लिए पपीता सबसे बेस्ट होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा में काफी अच्छा माना जाता है। स्किन के चमक को बरक़रार रखेगा साथ ही बालों को भी घना और लम्बा बनाएगा।

Latest News