बॉलीवुड की वन ऑफ़ द मोस्ट क्यूटेस्ट एक्ट्रेस अदिति एक्टर सिद्धार्थ के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कपल की शादी की फोटोज को देख फैन्स की ख़ुशी का तो मानो कोई ठिकाना ही न रहा। कपल एक-दूसरे को बीते काफी समय से डेट कर रहे थे. इसके बाद एक्टर और एक्ट्रेस ने 16 सितम्बर साल 2024 को शादी करने का फैसला लिया।
अदिति और सिद्धार्थ ने वानापार्थी में मौजूद लगभग 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में एक-दूसरे का दामन थामा। कपल ने शादी बेहद सिंपल तरीके से की रचाई। फिर इनकी तस्वीरों को देख बॉलीवुड के कई बड़े बड़े अभिनेत्री-अभिनेत्रियों ने बधाई भी दी। साथ में फैन्स की तो मानो ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। शादी के लगभग तीन-चार दिन बाद न्यूली वेड कपल को फिर से एक साथ में स्पॉट लिया गया। स्पेशली अदिति की बात करें तो वे शादी के बाद पूरी नई नवेली दुल्हन के गेटअप में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।
मांग में लगा रखा था सिन्दूर और गुलाबी सूट में दिखाईं दीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी
दरअसल, अदिति और सिद्धार्थ बीती रात को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किये गए थे। जिसके बाद इनकी फोटोज और वीडियोस भी क्लिक की गईं। वीडियो में आप देख सकते कि अदिति और सिद्धार्थ एक-दूजे के हाथों में हाथ थामे हुए चल रहे हैं। अदिति के लुक की बात करें तो इन्होनें एक पिंक कलर का खूबसूरत सा सूट पहन रखा था, इसके साथ ही कानों में हल्के से झूमक पहने हुए थे। अदिति हल्का सा ब्लश करते हुए भी नजर आ रही थी। तो वहीं, सिद्धार्थ ने जीन्स कैरी किया था साथ में शर्ट पहन रखी थी और स्नीकर्स कैरी किया हुआ था। एथनिक लुक में अदिति और कैसुअल लुक में सिद्धार्थ बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे।
कपल तीन सालों से कर रहा है एक-दूजे को डेट
बताते चलें कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी एक दूसरे को तक़रीबन तीन सालों से डेट कर रहे थे। कपल बीते काफी दिनों से एक-दूसरे के संग ही पार्टी, इवेंट्स अटेंड करते नजर आते थे। सिद्धार्थ ने अपने प्यार का खुलकर इजहार भी किया था, उन्होंने कहा था कि अदिति को देखते ही पहली नजर में ही सच्चा प्यार हो गया था। फिर कपल तीन सालों तक रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद मार्च के महीने में इन्होने सगाई करने का फैसला लिया।