महिलाएं शुरू करें UPSC परीक्षा की तैयारी, सरकार देगी 1 लाख रुपये, जानिए योजना

नई दिल्लीः देश में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही है। जिससे वे खुद आगे बढ़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। केन्द्र और राज्य सरकारी कई अलग-अलग योजनाएं है। जिसमें से बिहार सरकार की यह योजना आप को सकारी नौकरी के लिए मददगार साबित होगी। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना पढ़ाई करने वाली लड़कियों को सीधे आर्थिक लाभ देने का काम कर रही है।

कुछ महीनों के बाद में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है। जिससे सरकार भी लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं को शुरु कर रही है। राज्य में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना खास है। जिसके तहत जो लड़कियां या महिलाएं UPSC या BPSC जैसी परीक्षाओं में प्री-परीक्षा पास कर चुकी हैं। तो सरकार की ओर से मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक मदद दे रही है।

सीएम नारी शक्ति योजना में 1 लाख का लाभ

अगर आप के घर में लड़कियां या महिलाएं हैं, जो इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी करने में जुटीं हैं, तो सीएम नारी शक्ति योजना में 1 लाख का लाभ मिल सकता है। सरकार ने योजना में बनाए नियम के अनुसार अगर कोई छात्रा यूपीएसी प्री परीक्षा पास कर लेती है तो उसे 1 लाख रुपये मदद मिलेगी। इसके आलावा BPSC प्री पास करने पर सरकार बैंक खाते में छात्राओं को 50 हजार रुपये भेजती है।

बता दें कि योजना में सीधे लाभ देने के आलावा कई फायदे मिलते हैं, जैसे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग, वर्किंग वुमेन के लिए हॉस्टल और शॉर्ट स्टे होम जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।

सीएम नारी शक्ति योजना में कैसे करें आवेदन

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं, तो सीएम नारी शक्ति योजना का लाभ मिल सकता है, हालांकि इसके लिए आपको योजना में आवेदन करना होगा। जिसके लिए यहां पर प्रोसेस बता रहे है। सीएम नारी शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन ऑप्सन मिल रहा है।

सबसे पहले बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
यहां योजना का लिंक खोजें।
जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
अब यहां पर मांगी गई जानकारी को फिल करें जिसमें नाम, और आप की पर्सनल जानकारी।
आप को जरुरू दस्तावेज अपलोड करने होगें।
इसके बाद में भरें हुए फॉर्म को सबमिट करें दें।

अगर आप योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो महिला को अपने प्रखंड कार्यालय के RTPS काउंटर पर जाएं। यहां पर योजना आवेदन फॉर्म मांगे और उसे भर कर फोटो, जरुरी दस्तावेज को लगाकर जमा करना होगा। इसके बाद में प्रखंड विकास अधिकारी फॉर्म की जांच करेंगे। अगर आप योजना के अनुसार पात्र पाए जाते है, तो आप को 1 लाख से लेकर 50 हजार रुपए तक लाभ मिल जाएगा।