किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखी, सचिन तेंदुलकर या सौरव गांगुली, जानें

सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों की पत्नियां खूबसूरत और पढ़ी लिखी हैं। सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है और उन्होंने 1995 में शादी की थी। सौरव गांगुली की पत्नी का नाम डोना गांगुली है और उन्होंने 1997 में शादी की। सचिन तेंदुलकर के एक बेटा और एक बेटी है। वहीं सौरव गांगुली की एक बेटी है।

इतनी पढ़ी-लिखी हैं सौरव की पत्नी डोना

सौरव गांगुली की पत्नी दिन गांगुली ने 2012 में कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जाधवपुर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एम.फिल और पीएचडी कर रखी है। वहीं दोना एक जानी-मानी ओडिशी डांसर हैं। डोना खुद की एक डांस एकेडमी चलाती हैं। यहां पर वह बच्चों को डांस सीखाती हैं।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन की पत्नी अंजलि

सचिन की पत्नी अंजलि एक डॉक्टर हैं। उनकी स्कूलिंग बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से हुई है और इसके बाद ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. हॉस्पिटल से एमबीबीएस की डिग्री ली। इसके आलावा वो मुंबई यूनिवर्सिटी से पेडियाट्रिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।

पढ़ाई में दोनों हैं अच्छी

अब अंजलि और डोना की पढाई की तुलना करें तो कोई भी किसी से कम पढ़ा लिखा नहीं है। डोना के पास पीएचडी की डिग्री है और अंजलि के पास एमबीबीएस की डिग्री है। दोनों के पास ही बड़ी डिग्रियां हैं। इन डिग्रियों के लिए काफी मेहनत होती है। यानी दोनों ने कड़ी मेहनत के साथ डिग्री हासिल की हैं।