Vastu tips: मान्यता है कि घर में वास्तु शास्त्र के नियमों को मानने से व्यक्ति के घर और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर वास्तु के नियमों का मानें तो चीजें इसके उलट भी हो जाती है। अब जैसे कि लोग घरों में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं, जो वास्तु के अनुसार काफी अच्छा माना जाता है। अब अगर वास्तु के नियमों में ध्यान में रखकर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं तो काफी लाभ होता है।
घर पर हनुमान जी की तस्वीर कहां लगाएं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान हनुमान जी की तस्वीर को घर के दक्षिण-पश्चिम कोने लगाना अच्छा माना जाता है। इस कोने में तस्वीर लगाने से सुख-समृद्धि आती है। अगर इस दिशा में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाते हैं तो वास्तु दोष से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
सही विधि के बारे में जानें
घर में जिस जगह हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके साथ ही गंगाजल का छिड़काव करें। साथ में ही ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इसके बाद ही हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाएं। आपको रोजाना खासतौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन भगवान हनुमान जी की तस्वीर के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
इन तस्वीरों को लगाना भी शुभ
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में भगवान शिव, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और अन्य देवी-देवताओं की फोटो लगाना भी अच्छा माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, देवी-देवताओं की तस्वीरों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। वहीं पूजा घर में देवी-देवताओं की फोटो ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
ये गलती न करें
बता दें कि वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में टूटी फूटी या फिर खंडित तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए। इसकी वजह वास्तु दोष बढ़ता है। इन तस्वीरों को सम्मान से विसर्जित कर दें और साथ ही क्षमायाचना मांगनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, देवी-देवताओं की तस्वीरों को बेडरूम में या फिर बाथरूम के पास कभी भी नहीं लगाना चाहिए। इसकी वजह से बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।