10 या 50 का नोट दिलाएगा 1 लाख रुपये! जानिए कैसे होगी बंपर कमाई

नई दिल्लीः आज के इस आर्थिक दौर में लोगों को किसी न किसी तरीके से कमाई तो करना ही पड़ती है। जिससे अपने और परिवार के खर्चे चलते हैं। लोग पैसे कमाने के लिए नौकरी या बिजनेस करते हैं। इसके साथ ही एक्स्ट्रा कमाई के ऑप्शन देखते रहते हैं। हम आपको एक्स्ट्रा कमाई करने का एक जबरदस्त तरीका बता रहे हैं। जो आपको मालामाल कर सकता है। आपने जरूर इंटरनेट पर दुर्लभ चीजों के नीलामी के बारे में सुना और पढ़ा होगा। यह वह तरीका है जो पूरानी चीजों को ऊंचे दामों में सेल किया जाता है।

अगर आपके पास कोई 10 रुपए, 50 रुपए या 100 रुपए के नोट में 786 नंबर अंकित है। तो इस खासियत वाला नोट मिल जाता है तो आप मालामाल हो सकते हैं। आजरल लोग इस यूनिक नंबर के चलते लाखों रुपए देने के लिए उतावले हो रहे है। जिससे कमाई का ऑप्सन आप को मिल जाता है।

786 नंबर नोट की भारी मांग

आप के जरुर लोगों को अपने पर्स या दुकान के तिजोरी में 786 नंबर अंकित वाला कोई नोट देखा होगा। जिससे आप समझ सकते हैं। ऐसे नोट की कीतनी मांग है। बता दें कि Ebay की वेबसाइट पर रजिस्टर करके आप के पास में 10, 20, 50, 100, 200 जैसे कोई नोट में 786 notes के नोट है, तो लिस्ट करके बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस नोट को आप घर बैठे आसानी से बेच सकते हैं। आप इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

बता दें कि कई समुदाय में ऐसे नोट की पूजा की जाती है, जिससे मांग तो बढ़ जाती है, बल्कि जिसके पास में यह नोट रहते है, तो कमाई भी जबरदस्त होती है। खासकर मुस्लिम धर्म में लोग 786 नंबर वाले नोट को शुभ मानते है। और गाड़ी, दुकान और घर में इसे चिपका देते है। लोगों का मानना है कि इससे पैसों की बारिश होती है। नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता मिलती है। 786 नंबर नोट के 1 लाख रुपए तो मिल ही जाते है।

दुर्लभ खासियत वाले नोट ऐसे करें सेल

पुराने नोट और कॉइंस की कलेक्शन रखने का लोग यहां पर बताए गए तरीके से सेल कर सकते हैं। जिससे आप को कॉयन बाजार,इंडियामार्ट, शॉपक्लूज, ईवे में किसी एक वेबसाइट्स पर जाकर यहां पर बताया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।

इसके लिए आप उपर बताई गई किसी एक वेबसाइट्स पर जाएं।
अब आप को रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक सेलर के रूप में रजिस्टर्ड करें।
अपने नोट की एक फोटो, कीमत और खासियत को लिस्ट कर दें,यह साइट आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और कॉइंस खरीदने के इच्छुक हैं।
लोग आप के लिस्टिंग को देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। आप उनसे संपर्क करके नोट बेच सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यह खबर सोशल मीडिया के आधार पर खबर लिखी गई है। कई बार लोग नोट बेचने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। आरबीआई किसी संस्था को नोट बेचने की परमिशन नहीं देता है। इसलिए नोट की बिक्री करते समय आप विशेष बातों का ध्यान रखें। जिससे ठगी का शिकार हुए तो खुद ही जिम्मेदार होंगे।