सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 500 रुपये के नोट बंद होने का मैसेज, PIB ने दिया जवाब!

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नोट को चलाने व बंद करने की परमिशन दी जाती है, जो समय-समय पर बड़े फैसले लेता रहता है. अब चर्चा है कि भारत सरकार के निर्देश के बाद आरबीआई 500 रुपये के नोट को बंद करने वाला है. लोगों में यह जिक्र काफी तेजी से चल रहा है. केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को भी 500 और 1000 रुपये नोट पूरी तरह बंद कर दिए थे.

इसलिए लोग मान रहे हैं कहीं इस बार भी सरकार बड़ा फैसला ना ले ले. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई 30 सितंबर 2025 तक 500 रुपये का नोट पूरी तरह से बंद हो जाएगा. आखिर इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई क्या है, यह आपको नीचे डिटेल में जानना होगा. दरअसल, अभी आधिकारिक रूप से आरबीआई ने तो कुछ नहीं कहा है.

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल

500 रुपये के नोट बंद होने का मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लोगों को 500 रुपये के नोट बंद के मैसेज शेयर किए जा रहे हैं. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 30 सिंतबर तक एटीएम तक 500 के नोट बंद कर दिए जाए.

मैसेज में बताया गया कि आरबीआई का लक्ष्य शुरुआत में 75 फीसदी नोटों को एटीएम के जरिए ही रोकने का काम किया जाए. इसके साथ ही मार्च 2026 तक पूरे नोटों को बैन करना है. मैसेज की मानें तो एटीएम से अब 200 और 100 के देने की बात कही गई है. इससे लोगों में संशय के बादल छाए हुए है. पीआईबी ने फैक्ट चेक किया तो मैसेज की सच्चाई हैरान करने वाली निकली है.

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे 500 के नोट बंद के मैसेज ने लोगों के मन में बड़ा असमंजस पैदा कर दिया है. दूसरी तरफ पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई जाननी चाही तो पूरा मामला सामने आया. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, व्हाट्सएप पर वायहल मैसेज का यह पूरा दावा फर्जी है. इस दावे का कोई आधार नहीं है.

पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, आरबीआई की ओर से अभी 500 को नोट बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इसलिए पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक अफवाहों का आप यकीन नहीं करें. प्लीज पहले आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें.