IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हो सकता नुकसान, ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ चोटिल

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है। हालांकि इसके पहले बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो गए। अभ्यास करते समय भारतीय कोच रयान टेन डोशेट ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के गेंदबाज को फील्डिंग करते चोट लग गई। वहीं डॉक्टरों इसकी देखरेख कर रहे हैं।

अभी 5 टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 बढ़त बना ली। अभी चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर 23 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीम ने इसकी तयारी कर ली है। वहीं भारतीय टीम इस बार अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। वहीं इंग्लैंड भी बढ़त को कायम रखने की कोशिश करेगा। वहीं इधर बुरी खबर है। नेट प्रैक्टिस करते समय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई।

भारत की प्लानिंग हो सकती है फेल

कोच रयान डोशेट की तरफ से संकेत दिया गया है कि अगर चौथे टेस्ट मैच के पहले अर्शदीप सिंह ठीक नहीं हो पाते हैं तो भारत की प्लानिंग प्रभावित हो सकती है। वैसे टीम प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसे में अर्शदीप बचे हुए दो मैच गेंदबाजी कर सकते हैं।

डोशेट ने जानकारी दी कि, गेंदबाजी करते समय बॉल को रोकते समय एक कट लग गया। अब यह देखना होगा कि कट कितना गहरा लग गया है। वो मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं। अगर उनको टांका लगता है तो अगले कुछ दिनों की प्लानिंग पर असर पड़ सकता है।

साई सुदर्शन को दी जा सकती है जगह

लॉर्ड्स के मैदान पर तीन इंडिया 22 रन से हारने के बाद चौथे टेस्ट के भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है। अभी करुण नायर खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसे में उनके बाहर जाने की उम्मीद है। इनकी जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।

दूसरी तरफ बुमराह के चौथे टेस्ट मैच खेलना की उम्मीद है। वैसे अब यह देखना होगा कि अर्शदीप को फिट समझकर टीम में शामिल किया जाता है या नहीं। इस स्थिति में मोहम्मद सिराज को बैठाया जा सकता है।