Sovereign Gold Bond Scheme: कब जारी होगा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, सरकार ने कही ये बात

SGB New Series: देश की राष्ट्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की गोल्ड स्कीम- सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड स्‍कीम बंद कर दी गई है। देखा जाए तो बीते कुछ सालों में सोने की कीमतों में बंपर उछाल होने की वजह स्कीम को जारी रखना काफी महंगा पड़ रहा था। इसी बीच चर्चा हो रही है कि क्या सरकार दोबारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की नई सीरीज को चालू करने वाली है। इधर वित्त मंत्रालय ने जवाब दिया कि उनकी प्राथमिकता है कि इस नई सीरीज को लाने से पहले कर्ज की लागत को कम किया जाएगा।

आपको बता दें कि 2015 में डिजिटल गोल्ड को बढ़ाने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को शुरू किया गया था। इस स्कीम के जरिए सरकार निवेशक को सस्ती कीमत में सोना खरीदने का अवसर देती है। इस योजना की अवधि 8 साल है। SGB का फिक्‍स्‍ड ब्‍याज 2.5 फीसदी था। यानी 8 साल में सोने की कितनी जितनी बढ़ेगी उतना ही फायदा मिलेगा। SGB के अंतर्गत जो ब्याज मिलता है उसपर टैक्स लगता है। अगर मैच्‍योरिटी अवधि पूरी हो जाती है तो कैप‍िटल गेन टैक्‍स फ्री होगा।

सरकार क्या करने वाली है SGB स्कीम को लेकर

वित्त मंत्रालय का कहना है कि वह ‘सतर्क ऋण प्रबंधन नीति’ को अपनाकर SGB की अगली किस्त जारी करने का निर्णय लेगी। यानी सरकार ऐसे ही स्कीम को नहीं लॉन्च करेगी, सरकार पहले यह देखेगी कि उनकी कर्ज लागत कितनी बढ़ रही है।

इसमें कहा गया SGB की नई किस्तों को जारी करने के पहले कर्ज की लागत को ध्यान में रखा जाएगा। आपको बता दें कि फरवरी 2024 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आखिरी सीरीज को जारी किया गया था। फिर सोने के दामों में 70 फीसदी से ज्यादा की बढ़ौतरी देखने को मिली।

कितना है भारत में सोना?

वित्त राज्य मंत्री ने वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट ‘Gold Investment Market and Financialisation’ को लेकर कहा कि भारत देश के घरों और धार्मिक संस्थानों में लगभग 23,000 से 25,000 टन सोना है। इसकी कीमत करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर है।