नई दिल्लीः आज के समय में अमीर किसे नहीं बनना है। लोग अपनी नौकरी या बिजनेस से लेकर एक्स्ट्रा कमाई करने के ऑप्शन सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो आप को यह छोटा सा काम करना होगा। जिससे घर के पुराने गुल्लक या तिजोरी में रखा खास प्रकार का ₹100 को सर्च करना है, जिसकी मार्केट में ₹6 लाख तक कीमत चल रही है। क्यों न इस काम को करके बड़ी कमाई कर ली जाए हालांकि यहां पर आप को पूरा प्रोसेस जानना होगा।
आपने जरूर खबरों में एंटीक नोट और सिक्कों को नीलामी में बेचे जाने की जानकारी पढ़ी होगी। लोग इसे खास तौर पर बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आपके पास यहां पर बताया गया खासियत वाला ₹100 का नोट मिल जाता है। तो आपको कोई आपको मालामाल होने से को ई नहीं रोक पाएगा। क्योंकि इसकी खासियत के बदौलत अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए लिस्ट कर सकते हैं।
₹100 नोट में होनी चाहिए ये खासियत
मार्केट में जिस नोट की मांग चल रही है, यह कोई 100 रुपए का कोई आम नोट नहीं है, क्योकि कम संख्या में नोट बन पाते है। जिससे दुर्लभ कैटेगरी में आ जाते है। इसमें छपा सीरियल नंबर खास बनाता है। इसके अलावा नोट पर महात्मा गांधी या अशोक स्तंभ की तस्वीर भी होनी चाहिए। बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोग 786 नंबर को शुभ मानते है। जिससे लोग अपने कमाई के लिए पर्स और दुकान में रखते है। लोगो का मानना है कि ऐसा करने से घर में पैसे की बरसात होती है औऱ नौकरी कारोबार चलने लगता है।
तो वही 786 नंबर नोट शांति, विकास और समृद्धि के तौर पर माना जाता है। आप ने जरुर ऐसे नोट को लोगों को संभाल कर रखते हुए देखा होगा। आज ही घर में सर्च करके ऑनलाइन माध्यम से लिस्ट कर सकते हैं। जिसके प्रोसेस चुटकियों में हो जाता है। मार्केट में ऐसे खासियत वाले 100 रुपये नोच की कीमत 6 लाख रुपये तक हो सकती है। जिससे एक से ज्यादा नोट मिलने पर बंपर कमाई हो सकती है, जैसे चार 100 रुपए के नोट मिलते हैं, तो लगभग 24 लाख बन जाएगें।
ऐसे सेल करें दुर्लभ नोट
हम यहां पर मान लेते हैं कि आप को यह खासियत वाला 100 रुपए का नोट मिल गया है, तो कॉयनबाजार, ईवे, ओलेक्स आदि जैसी वेबसाइट पर जाकर लिस्ट कर सकते है। यहां पर खरीदार नोट की तलाश करते रहते है। जिससे आप को अच्छी कीमत मिल सकती है। हालांकि आप सोशल मीडिया पर इसकी सेल कर सकते हैं। आप को फ्रॉल लोगों से सावधान रहना होगा नहीं तो स्कैम हो सकता है।
डिस्क्लेमर- यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के आधार पर लिखी गई है। कई बार लोग नोट बेचने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। आरबीआई किसी संस्था को नोट बेचने की परमिशन नहीं देता है। इसलिए नोट की बिक्री करते समय आप विशेष बातों क ध्यान रखें। ठगी का शिकार हुए तो आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।