अगर SIP में 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो बना लेंगे 3.5 करोड़ से ज्यादा का फंड, जानें यह कमाल का फॉर्मूला

SIP Investment:: भविष्य की सुरक्षा के लिए है कोई निवेश करता है। इसके लिए अलग-अलग तरीके भी हैं। पर लोग ऐसा तरीका जानना चाहते हैं, जिसके जरिए करोड़ों का फंड तैयार किया जा सके। ऐसे में हम आपको एक तरीका बताते हैं, जिसके जरिए करोड़ों रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।

जैसे कि हमने बताया कि एक तरीका है, जिसमें निवेश करके करोड़ों का फंड जमा किया जा सकता है। यह तरीका है एसआईपी (SIP) में निवेश करना है। आप हर महीने सिर्फ 1,000 की SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) कराकर करोड़ों का फंडजमा कर सकते हैं। आपने बिल्कुल सही सुना। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

बता दें कि SIP में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा। इसी वजह से जमा पैसे पर ज्यादा ब्याज मिलता है। यानी SIP में छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

उदहारण के लिए आप SIP में हर महीने 40 साल 1,000 रुपये जमा करते हैं और इसमें 10 फीसदी तक इजाफा करते जाते हैं। अब अगर आप लगातार 40 साल तक ऐसा करते हैं तो करीब 3.5 करोड़ रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं। अब मान लीजिए सालाना 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो यह रखा और बड़ी हो सकती है।

10,000 रुपये कमाने वाले SIP में कैसे करें निवेश

अब मान लीजिए कि आप 10,000 रुपये कमाते हैं तो SIP में ऐसे निवेश कैसे शुरू करें।

अगर आप 50 फीसदी सैलरी रोजाना के खर्चों के लिए रखते हैं। 20 फीसदी मनोरंजन/मौज-मस्ती के लिए खर्च करते हैं। 20 फीसदी अन्य खर्चे जैसे घर या गाड़ी के लिए रखते हैं। अब इसमें 10 फीसदी SIP में निवेश करते हैं।

SIP में 1,000 रुपये निवेश करने पर कितना बनेगा?

अगर आप हर महीने 1,000 रुपये SIP में 40 साल तक निवेश करते हैं। इसमें 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो इस हिसाब से 98 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं। वहीं हर साल निवेश में 10 फीसदी की बढ़ौतरी करते हैं तो 40 साल में करीब 3.5 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार कर लेंगे।

सैलरी के अनुसार SIP में इजाफा करें

अब मान लीजिए आपकी सैलरी बढ़ती है तो SIP में 10 फीसदी सालाना इजाफा करें। महीने में 3,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और सालाना इसमें 10 फीसदी का इजाफा करते हैं तो 40 साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं।