IND Vs ENG: ऋषभ पंत मैच खेलेंगे या नहीं! गिल दिया बड़ा बयान, जानें अपडेट

Ind Vs Eng: सोमवार को भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संभावना जताते हुए कहा कि मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट को खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिट रहेंगे। अभी उनका स्कैन हुआ, जिसमें उनकी ऊंगली में कोई चोट नहीं दिखाई दी।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं तीसरे टेस्ट में पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वो स्कैन के लिए गए थे, जिसमें कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई। ऐसे में मन जा रहा है कि वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में फिट होने चाहिए।

शुभमन गिल ने अभी जानकारी नहीं दी कि 9 दिन बाद होने वाले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे की नहीं। इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत की उंगली में चोट लग गई। इसके बाद वो विकेटकीपरिंग नहीं कर पाएं। पंत के बाद ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपरिंग की।

हालांकि पंत भारत की दूसरी पारी बल्लेबाजी करने के दौरान सामान्य नहीं दिख रहे थे। उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाएं। इस 5 मैच की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है। अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा।

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया हारी

भारत और इंग्लैंड के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई, जिसके तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 22 सेजीत हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड ने 2-1 से आगे हो गई। भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में 193 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं टीम इंडिया की पारी 5वें दिन 170 रन पर ही सिमट गई।

इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी खुद को आगे नहीं बढ़ा पाई। भारत की WTC 2025-27 में तीन मैचों में दूसरी हार है। इस बार हारने के बाद इंडिया 33.33 अंकों अंकों के साथ चौथे पायदान पर ही है। वहीं इंग्लैंड ऊपर बढ़कर टॉप-2 में जगह बना ली।