अमेरिकी की फेमस इलेक्ट्रिक कंपनी Tesla ने भारत में अपनी पहली कार Model Y लॉन्च कर दी है, और इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला शोरूम भी खोल लिया है। लेकिन क्या आप इस ड्रीम कार को खरीद पाएंगे। तो आये हम आपको बताते है कि Tesla Model Y को खरीदने के लिए आपको कितना डाउनपेमेंट देना होगा और महीने की EMI कितनी आएगी।
Read More – 5 लाख में मिलेगी Renault की यह इलेक्ट्रिक कार! Alto को देगी सीधी टक्कर
Tesla Model Y की कीमत
सबसे पहले बात कर ले इसके कीमत की तो Tesla ने भारत में Model Y को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। पहला Rear-Wheel Drive (RWD) वैरिएंट जो ₹59.89 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर आता है। वही दूसरा Long Range Rear-Wheel Drive (LR RWD) वैरिएंट जो ₹67.89 लाख की एक्स-शोरूम पर आता है। अब सवाल यह है कि अगर आप इसे लोन पर लेना चाहते हैं, तो आपको कितना खर्च करना पड़ेगा।
Tesla Model Y RWD का फाइनेंस प्लान
अगर आप Model Y RWD खरीदना चाहते हैं तो आपको 10% डाउनपेमेंट (₹6.09 लाख) देना होगा। इसके बाद अगर आप 5 साल (60 महीने) का लोन लेते हैं तो आपकी EMI ₹1,13,958 प्रति महीने आएगी। टोटल लोन राशि ₹54.89 लाख होगी जो 9% ब्याज दर के हिसाब से मिलेगी।
Tesla Model Y Long Range RWD का फाइनेंस प्लान
अगर आप Long Range वेरिएंट (₹69.14 लाख ऑन-रोड) चुनते हैं तो 10% डाउनपेमेंट (₹6.90 लाख) के बाद, 5 साल के लोन पर आपकी EMI ₹1,29,053 प्रति महीने होगी। इसकी टोटल लोन अमाउंट ₹62.16 लाख होगी जो की 9% सालाना ब्याज पर मिलेगा।
Read More – Vivo T4R 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च: यह होगा सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन
Tesla Model Y के फायदे
- 526 km की रेंज (Long Range वेरिएंट में)
- सुपरफास्ट चार्जिंग – 15 मिनट में 270 km तक की चार्जिंग
- ऑटोपायलट मोड (हाइवे पर सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग)
- प्रीमियम इंटीरियर – 15-inch टचस्क्रीन, ग्लास रूफ, हाई-एंड साउंड सिस्टम