Big Boss 18: बिग बॉस 18 (Big Boss 18) के शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस बार भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शक अभी से भी काफी ज्यादा एक्साइटड और खुश हैं। बिग बॉस 18 का शो 5 अक्टूबर को ऑनएयर होगा। फ़िलहाल सामने आए हुए प्रोमो में देखने को मिला कि इस बार का सीजन बाकी अन्य सीजंस से काफी अलग होंगें, क्यूंकि इसमें मेकर्स ने शो में पहली बार AI इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है। वहीँ, प्रोमो के अनुसार भी शो टाइम और फ्यूचर बेस्ड होगा। साथ ही इस AI इन्फ्लुएंसर का नाम नैना द एआई सुपरस्टार है।

आख़िरकार शो में क्या करती नजर आएंगी नैना

यदि इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो, भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा फिलहाल बन सकती हैं। लेकिन अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेमेंट नहीं सुनने को मिला है न ही अभी ये बात साफ़ हो पाई है कि नैना शो का हिस्सा बनेंगी कि नहीं। वहीं, अगर नैना आती भी हैं तो बतौर एज एन कंटेस्टेंट्स के रूप में हिस्सा लेंगी या मेकर्स के साथ मिल के शो को इंटरेस्टिंग बनाने में मदद करेंगी।

अगर ऐसा होता है कि भारत की पहली इन्फ्लुएंसर शो में आती है तो दो गुना मजा आना तो तय है, क्यूंकि ये समझना भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि क्या AI टूल भी कंटेस्टेंट की तरह मजे लगा सकता है कि नहीं।

नैना (Naina) का क्या है रिएक्शन

जैसे कि हमने पहले भी बताया कि अभी तक हमें भी बस सुनने को ही मिला है रिपोर्ट्स के द्वारा ऐसी कोई खबर ऑफिशली सामने तो नहीं है है। नैना ने वहीँ बिग बॉस में आने की खबर को शेयर करते हुए ये भी कहा कि क्या ये सच है?

 

जानिए कि कौन हैं नैना

नैना दरअसल एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। अवतार मेटा लैब्स (AML) की एआई प्रोफेशनल टीम ने वर्ष 2022 में नैना को बनाया था। ये इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती हुई रहती हैं। नैना की कहानी फ़िलहाल ये है कि वे झाँसी, उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक इन्फ्लुएंसर हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए फ़िलहाल मुंबई में शिफ्ट हो चुकी हैं।

 

Latest News