श्री लंका टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के लिए जा रही है। जिसका पहला मैच गाले stadium में खेला जाएगा । उसी बीच एक ऐसी खबर आई जिससे पूरी श्री लंका टीम सदमे में है । दरअसल पूर्व श्री लंका खिलाड़ी दलीप समरविरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 सालों का ban लगाया है । जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के साथ 20 सालों तक किसी भी पद पर काम नहीं कर सकते है । बता दें कि ये ban उनके खराब व्यवहार के कारण लगाया गया है।
आपको बता दें दलीप समरावीरा विक्टोरिया क्रिकेट टीम के हेड कोच थे लोकिन दो हफ्ते में ही उन्हें अपने पद से हटना पड़ा। उनपर महिला खिलाड़ी के साथ खराब व्यवहार के लिए दोषी भी पाया गया है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता 2.23 का उल्लंघन किया जिसके चलते उनपर बैन लगाया गया है।
दलीप समरावीरा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी है और वो एक सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे। श्रीलंका के लिए समरवीरा ने केवल 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 15 की औसत से 211 रन बनाए हैं। वन डे कर्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 5 मैच ही खेले हैं।
समरावीरा पर 20 साल का बैन लगाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, “उनके विभाग ने इस पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ जांच की और पाया गया कि उन्होंने कई कानूनों को तोड़ा है। वो खिलाड़ियों और दूसरे कर्मचारियों के हित के लिए अच्छा माहौल चाहते हैं। अगर कोई उसे ठेस पहुंचाता है तो वो कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा”।