PM Kisan Yojana 2024: केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से अब कब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त जारी की जाएगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. लघु-सीमांत किसान इसी बात पर नजरें लगाए बैठे हैं कि अगली किस्त पर कुछ अपडेट मिले. अब माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी की जा सकती है.

इसका फायदा योजना से जुड़े सभी पात्र किसानों को मिलने जा रहा है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से योजना पर किसी तरह का अपडेट नहीं दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

19वीं किस्ते के लिए करें यह जरूरी काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली किस्त का फायदा लेना चाहते हैं तो पहले जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. किसानों को सबसे पहले तो e-kyc कराने की जरूरत होगी. इस प्रोसेस को नीचे समझ सकते हैं.

किसान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करें.

इसके बाद किसान कॉर्नर अनुभाग पर जाएं और ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी. ट

फिर अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.

फिर सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजने का काम किया जाएगा.

इसके बाद OTP दर्ज करना होगा.

फिर e-kyc पर जाकर क्लिक करना होगा.

मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी

किसी वजह से आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं तो फिर चिंता ना करें. आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर योजना निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से ekyc कराने का काम कर सकते हैं.

भूसत्यापन भी करवाएं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का फायदा लेने के लिए आपको नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर भूसत्यापन का काम भी करवा लेना चाहिए. इसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, खेत से संबंधित कागज आदि शामिल हो सकते हैं.

योजना से जुड़ने के लिए करें यह काम

आप पात्र हैं और योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा तो फिर चिंता ना करें. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट PMkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा.

इसके साथ ही वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर कई ऑप्शन दिख जाएंगे. इसमें से एक है ‘न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन’करना होगा.

फिर विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी. यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करने की जरूरत होगी.

इसके बाद कैप्चा कोड भरने की जरूरत है. आपको ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. अपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहां पर दर्ज करना अनिवार्य है.

इसके बाद आराम से नया पेज ओपन हो जाएगा. आपको संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत होगी. पिर आपका योजना में पंजीकरण हो जाएगा.