Vivah Upay: आपने भी सुन ही रखा होगा कि शनि गृह एक ऐसा गृह होता है जो अगर मेहरबान है तो सारे बिगड़े कामों को भी बना सकता है। वहीं, अगर खराब चल रहे हो तो अच्छे काम को भी बिगाड़ देता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति कि शादी नहीं हो रही तो समझ लेना कि कुंडली में शनि गृह इतनी मजबूत जगह पर स्थित है, जो शादी न होने का या बार बार फिक्स हुई शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए कहते हैँ कि विवाह जल्दी हो जाए यानि कि समय से हो जाए इसके लिए ग्रहों का कुंडली में शुभ होना और मजबूत होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। शनि को ही शादी में रूकावट डालने के लिए जिम्मेदार माना गया है, अब जानते हैँ कि कैसे?

कौन सा गृह ऐसा है जो शादी में देरी कराता है ( Shani Causes Delay Marriage)

शादी होने में देरी होने के बहुत बड़े बड़े कारण हो सकते हैं लेकिन ध्यान में रहे कि ज़ब शनि जब कुंडली में कुपित होता है तो शादी में एक से बढ़कर एक अड़चने आती ही है। ऐसे में यदि कुंडली में शनि राहु या शनि केतु के साथ योग गलती से भी बना लेता है, तो वहीं शनि दोष हो जाता है और जातक के विवाह में कई तरह कि बाधाएं उत्पन्न होने लगती है। वहीं केवल विवाह ही नहीं शनि प्रेम संबंधों में भी परेशानी देने का काम करते हैं। जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है उनके जीवन में ब्रेकअप जैसी स्थिति भी बन जाती है। लव मैरिज की संभावनाएं भी धीरे धीरे करके कम होने लगती है। 

जल्दी शादी करनी है तो ये रहे कुछ आसान से कारगर उपाय:

यदि आप किसी भी जरुरतमंद कन्या की शादी अपनी क्षमता अनुसार गुप्तदान करते हैँ तो भी शनि देव जी की कृपा बरसती है। साथ ही जल्दी शादी के योग बनते हैं और जीवन में ढेरों बाधाओं का जड़ से नाश होता है। 

ध्यान में रखें कि प्रत्येक शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को अर्घ्य दें। इसके साथ ही शनिवार के दिन काले वस्त्र में उड़द दाल, तिल और साबुन बांधकर दान करने से भी शनि की बाधा समाप्त होती है।

इसके अलावा अगर आपकी कुडली में शनि विवाह से संबंधित किसी भी तरह की समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं तो हर एक शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और तेल का चौमुखी दिया जलाएं। मान्यता है और कहा जाता है कि ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली सभी समस्यायों और अड़चनें खत्म हो जाती हैँ।