Vastu Tips: हिन्दू धर्म के अनुसार यदि मानें तो ऐसी कई सारी परम्पराएं और मान्यताएं चली आ रही हैँ जिनका विधि विधान से पालन अभी से ही नहीं बल्कि कई सालों से किया जा रहा है। इन्हीं मान्यताओं में से एक है कि किस दिन बाल कटवाना चाहिए और किस दिन नहीं।

बताते चलें कि दरअसल बाल को कटवाने के लिए बुधवार, सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, इसके जस्ट विपरीत शनिवार, मंगलवार और रविवार का दिन ऐसा होता है जिस दिन बाल कटवाना अशुभ होता है।

वहीं, इनके अलावा पूर्णिमा, अमावस्या और यहाँ तक कि सूर्यास्त के बाद भी बाल को नहीं कटवाना चाहिए क्युंकि ये अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति कि सेहत खराब हो सकती है साथ ही साथ सेहत से लेकर मानसिक संतुलन तक बिगड़ सकता है।

ऊपर दिये गए दिनों में कटवाते हैँ बाल तो क्या मिलते हैँ फायदे

वैवाहिक जीवन में आता है सुधार

जो भी व्यक्ति स्पेशली शुक्रवार के दिन बाल कटवाता है तो कहते हैँ कि इस खास दिन बाल कटवाने से शादी शुदा जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही परिवार में मान सम्मान बढ़ता है और पति पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता जाता है। इसके अलावा व्यक्तित्व में भी व्यक्ति के सुधार आता है।

आर्थिक समृद्धि में आती है वृद्धि

शुक्रवार के दिन बाल कटवाने से व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होता जाता है। उसके निर्णय लेने कि क्षमता तेज होती है। वहीं, भगवान गणेश जी कि कृपा कि भी प्राप्ति होती है।

मानसिक सेहत होती है दुरुस्त

सोमवार के दिन को चंद्र देव जी का दिन भी कहा जाता है। ये मानसिक सेहत को दुरुस्त करने का कार्य करता है। इसलिए कहते हैँ कि जो व्यक्ति सोमवार के दिन बाल कटवाता है उसके जीवन में कई तरह कि दिक्क़तें होती हैँ जैसे कि पारिवारिक माहौल ठीक होता है, तनाव दूर होता है, सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े कि स्थिति दूर हो जाती है। सेहत से जुड़ी दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।