Vastu Tips: हिन्दू धर्म के अनुसार यदि मानें तो कैलेंडर व्यक्ति कि तरक्की के साथ – साथ उसके सेहत के ऊपर भी खासतौर पर शुभ प्रभाव डालता है। ऐसे में सेहत से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैँ वे धीरे धीरे कम होने लग जाती हैँ और व्यक्ति जीवन में बढ़ोतरी और ग्रोथ को हासिल करने लग जाता है। साथ ही पूरे परिवार जनों के ऊपर भी इसका शुभ असर देखने को मिलता है।
ऐसे में आज हम आपको ये बतायेंगे कि वास्तु के मुताबिक यदि आप कैलेंडर को उचित दिशा कि ओर लगाते हैँ तो किस तरह से सुख समृद्धि कि प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैँ वो दूर हो जाते हैँ और घर मैं बरकत आती है।
वहीं, यदि कैलेंडर से जुड़ी ये कुछ ऐसी गलतियां हैँ जिन्हें यदि आप कर देते हैँ तो जीवन में कई तरह के कष्ट और मुश्किलों का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।
ऐसे में कैलेंडर से जुड़ी कुछ खास बातों को आज हम डिटेल में बतायेंगे जिनका आपको खास ख्याल रखने कि जरूरत है:
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि देखें तो कैलेंडर को पश्चिम दिशा कि ओर लगाना शुभ होता है। पश्चिम दिशा के अलावा उत्तर दिशा भी ऐसी है कि जिस ओर अगर आप कैलेंडर को लगाते हैँ तो शुभता प्राप्त होती है और माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है। वहीं, खास बात ये है कि एक बात का और ध्यान रखें कि कैलेंडर को कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर नहीं टांगना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से बुरा समय आपका शुरू हो सकता है।
वहीं, वास्तु के हिसाब से इस बात का और ध्यान रखें कि कैलेंडर को कभी भी दरवाजे के पीछे गलती से भी नहीं टांगना चाहिए, क्युंकि ये अशुभता बढ़ाने का कार्य करता है।