नई दिल्लीः कड़ाके की ठंड से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. उत्तर भारत के कई हिस्सों में बर्फीली हवा चलने के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी (visibility) बहुत कम हो चुकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी लोगों का जीना हराम हो चुका है, जहां तापमान का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी (snowfall) होने से कई मार्ग भी बंद पड़े हुए हैं.
राहगीरों को भी जाम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम का स्तर काफी खराब होता जा रहा है, जहां आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. कश्मीर में खून जमाने वाली सर्दी ने हर किसी का जीना दुश्वार कर दिया है. डल झील बर्फ की चादर में बदल चुकी है. इस बीच भारतीय मौसम वभाग (Indian Meteorological Department) ने कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में कई जगह बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मंडी, शिमला, सोलन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कैमूर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी रहेगी जारी
आईएमडी (imd) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा में बर्फबारी (snowfall) की संभावना जताई है. इसके साथ ही शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, किश्तवाड़, डोडा, रामबन, बारामूला और बांदीपोरा में जमकर बर्फबारी की चेतावनी दी है. इन हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज घने बादल छाए रहने के साथ बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई गई है. बारिश (rain) और सर्द हवा से शहर के तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है.
बिहार में कैसा रहेगा रहेगा मौसम
बिहार के ज्यादातर जिलो में शीतलहर (heat wave) की संभावना जताई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है. अब पूरा बिहार कोहरे की चादर ढकी रहने की संभावना बनी हुई है. यहां दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कुछ कमी देखने को मिलेगी.
राजस्थान में भी कोहरे का अलर्ट
राजस्थान श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर और भरतपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.