Vastu Tips For Travel: वास्तु शास्त्र में सफलता यात्रा के लिए कई सारे वास्तु नियमों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इन्हें अपनाता है उसकी यात्रा मंगलमय और शुभ होती जाती है। इसलिये ज़ब भी ट्रिप में जाएँ तो इन वास्तु नियमों के ऊपर खास रूप से जरूर ध्यान दें, ताकि किसी भी प्रकार के वास्तु दोष का शिकार न हों और सेफ भी रहें।
कहा तो ये भी जाता है कि जो भी इन वास्तु नियमों का पालन करता है उनके जीवन में घटित होने वाली सभी समस्याएं जो भी सफर में होने वाली होती हैँ वे भी दूर हो जाती है। ऐसे में जान लें इन वास्तु नियमों के बारे में सब कुछ।
यात्रा करने से पहले जान लें इन वास्तु नियमों को :
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो ज़ब भी यात्रा करें तो किसी को कुछ भी उल्टा सीधा या अपशब्द न बोलें। वहीं, सफर करने से पहले अपने घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लें। इसके अलावा ज़ब भी कहीं भी बाहर जाएँ तो माता पिता तो इसके बारे में सबसे पहले जानकारी दें। उनके बिना जानकारी के कहीं न जाएँ।
इस बात पर भी गौर करें कि यात्रा पर जाते समय सदैव अपने सीधे पैर को घर से बाहर निकालें। साथ ही अगर यात्रा करते समय गौ माता दिख जाएँ तो उनका आशीर्वाद लेना बिलकुल भी न भूलें। वहीं, अगर गरीबो को दान में कपड़ा या खाना दे देते हैँ तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी माना जाता है। हनुमान चालीसा और गायत्री मन्त्र का जाप करें ताकि यात्रा शुभ और मंगलमय हो।
वहीं, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार सोमवार और बुधवार को पूर्व और दक्षिण दिशा कि ओर यात्रा करने से बचें। इसके अलावा शुक्रवार को पश्चिम दिशा कि ओर घी का दीपक जरूर जला के रखें क्युंकि ये काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी प्राप्त होती है और ये बहुत ही ज्यादा फालदायी होता है।