Vastu टिप्स: रसोई हमारे घर का एक मुख्य हिस्सा है जिसका साफ सुथरा होने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है। नहीं तो व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है। वहीं, वास्तु शास्त्र में एक मसाले को बहुत ही ज्यादा महत्व पूर्ण माना गया है और ये मसाला कुछ और नहीं बल्कि नमक है।

कहा जाता है कि नमक का सीधा सम्बन्ध शनि ग्रह से है। इसलिए नमक को भूल कर भी किसी को लेना या देना बिलकुल नहीं चाहिए। दूसरों से नमक लेने से दरअसल मानसिक से लेकर सेहत तक कि समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर किसी का मुफ्त में नमक ले लें तो आर्थिक दिक्क़तें भी आ सकती हैँ।

ये तो नमक कि बात लेकिन क्या आपको पता है नमक कि तरह ही खाना बनाते वक़्त इस्तेमाल किए जाने वाले तेल भी कभी भी दूसरों से नहीं लेना चाहिए, ताकि वास्तु दोष  लग जाए। मुफ्त में किसी को तेल गिफ्ट करने से माँ लक्ष्मी जी क्रोधित भी हो सकती हैँ।

पर्स

अगर हम पर्स किसी व्यक्ति को तोहफ़े में देते हैँ तो हमेशा जुड़ा जो भी आर्थिक लाभ है वो सामने वाला तक पहुंच जाता है। इसके अलावा धन से जुड़ी नकारात्मक शक्तियाँ हावी होने लग जाती हैँ। इसलिए भूल कर भी कभी किसी को पर्स सोफे में नहीं देना चाहिए।

रुमाल

रुमाल किसी को तोहफ़े में देते हैँ तो परिवार में कलह बढ़ सकती है। इतना ही नहीं अगर किसी ने आपसे रुमाल लिया भी है तो आपसी रिश्ते भी काफी हद तक खराब हो सकते हैँ।

इसलिए ध्यान में रखें कि जो भी चीज हमने यहाँ निम्नलिखित बताई हैँ, उन्हें किसी और को गलती से भी तोहफ़े में नहीं देना चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो ध्यान रखें कि वास्तु दोष लगना तो तय है। इसलिए अपने दिमाग़ में इस बात को ध्यान से ही रखें।

वहीं, यदि इन खास तरह के वास्तु उपायों को अपना लेते हैँ तो जीवन भर खुशियाँ आना तय है।