नई दिल्लीः देशभर में एलआईसी (Lic) एक ऐसी संस्था है जहां निवेश करने पर पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है. बड़ी बीमा कंपनी की ओर से संचालित स्कीम में निवेश करना जोखिम नहीं, फायदे का सौदा है. क्या आपको पता है कि अगर आप एलआईसी में दस साल पुराना क्लेम करना चाहते हैं तो फिर मौका हाथ से ना जाने दें.
लोग मैच्योरिटी के बाद रकम लेना भूल गया या मौत हो गई तो अब वारिस पैसा निकाल सकते हैं. एलआईसी की तरफ से एक जरूरी सूचना जारी कर सबको हैरान कर दिया है. साल 2024-24 में एलआईसी के पास लगभग 880.93 करोड़ रुपये की लावारिस रकम जमा है. अभी तक किसी भी पॉलिसीधारक ने इस पर अपना दावा नहीं किया है. पॉलिसीधारक अपनी पड़ी रकम के लिए दावा कर सकते हैं.
एलआईसी के पास कितने लावारिस खाते
जानकर हैरानी होगी कि एलआईसी की पास देशभर में 3,72,282 पॉलिसी होल्डर के जमा रकम पड़ी है. अभी तक यह लोग अपने मैच्योरिटी बेनिफिट्स का दावा नहीं कर सके हैं. ऐसी स्थिति में व्यक्ति जिनके पास एलआईसी की पुरानी पॉलिसी है तो इसे चेक कर पैसा वापस ले सकते हैं. आपके पास पॉलिसी नबर, धारक का नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे कुछ आवश्यक कागज होने जरूरी है.
इसके साथ ही धारक एलआईसी वेबसाइट licindia.in पर भी यह काम आसानी से करने का काम कर सकते हैं. वहीं, वेबसाइट पर जाएं और ग्राहक सेवा के लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी. इसके बाद पॉलिसी धारकों की दावा न की गई राशि ऑप्शन को सिलेक्ट करने की जरूरत होगी. फिर अपनी पॉलिसी से जुड़ी जानकारी भरना होगा
जानिए क्या होगा फायदा?
वहीं, यदि किसी पॉलिसी का दावा दस साल तक नहीं कियो तो वह सारा पैसा वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर किया जाएगा. इससे मतलब साफ निकलता है कि 10 साल से पुरानी पॉलिसी के मामले में ध्यान देने की बड़ी जरूरत है. आप तनिक भी मौका हाथ से ना जाने दें. कुछ शर्तों के अनुसार, एलआईसी से अपना पैसे का दावा कर निकाल सकते हैं.