Kitchen Vastu Dosh: रसोई घर का एक ऐसा स्थान होता है जहाँ पूरे परिवार के लिए एक साथ खाना तैयार किया जाता है। इसलिए रसोई को बहुत ही ज्यादा पूज्यनीय और शुद्ध स्थान माना जाता है। वहीं, यदि धार्मिक दृष्टिकोण से देखें तो भी रसोई का विशेष महत्व दे रखा गया है। इसके पीछे का भी मुख्य कारण है कि ये भगवान अन्नपूर्णा जी का स्थान है। इसी कारण से रसोई के दिशा के ऊपर विशेष नजर रखने कि जरूरत होती है।
रसोई कि एक बात ये भी खास है कि ये नकारात्मक ऊर्जाओं से जल्दी आकर्षित हो जाती है ऐसे में व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो जाता है। इसलिए कहते हैँ कि वास्तु दोष को ठीक करने के लिए तोड़ फोड़ कराना जरूरी हो जाता है। नहीं तो जीवन में एक के बाद एक समस्या खड़ी होती ही रहती है। लेकिन आज हम कुछ ऐसे खास वास्तु उपायों के बारे में बतायेंगे जो कि आप रसोई में अपना सकते हैँ और बिना वास्तु दोष लगे हुए इसे ठीक भी कर सकते हैँ।
किचन और मेन गेट के बीच करें ये काम
अगर आपका भी किचन एक दम मेन डोर के पास है और बाहर से ही सब कुछ नजर आ जाता है तो थोड़ा सा सतर्कता बरतने कि जरूरत है। इसे सही करने के लिए रसोई और मेन गेट के एक दम बीचो बीच पर्दा लगाएं। इसके साथ ही स्वास्तिक का दीवार पर निशान बनाएं। इससे हर तरह का वास्तु दोष समझिए कि जड़ से खत्म हो जाएगा।
रसोई होना चाहिए इस दिशा कि ओर
वास्तु के अनुसार रसोई को सदैव अग्नि कोण यानि कि पूर्व दक्षिण दिशा कि ओर स्थित किया जाना चाहिए। अगर इस दिशा कि ओर किचन नहीं है तो परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है फिर बस पीले रंग का बल्ब लगा दें और संध्या के समय इसे जरूर जलाएं। ये आपके रसोई से जुड़े वास्तु दोष को दूर करने में असरदार साबित होगा।
रसोई में इस चीज पर दें अच्छे से ध्यान
दरअसल, रसोई में साफ सफाई के ऊपर ध्यान रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में रसोई को प्रॉपर तरह से साफ सुथरा करके रखें। झूठे बर्तनों को यूँही गंदा रात भर के लिए गलती से भी न छोड़े वरना वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ।