नई दिल्लीः पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका (blast) होने से आग लग गई है, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है. विस्फोटक (explosive) केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के समय हुआ है. आग बुझाने के लिए कई दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. यहां आग बुझाने के काम जारी है, लेकिन लपटें तेज होने के चलते अभी काबू नहीं पाया जा सका है.

अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की है, जहां सालों से पटाखा फैक्ट्री चल रही है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी घटना के बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फैक्ट्री में करीब 35 कमरे हैं, जिसमें 80 से अधिक मजदूरत कार्यरत हैं. अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

जलकर ढेर हो गईं कई जिंदगियां

तमिलनाडु के विरुधुनगर के बोम्मयपुरम गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री का बालाजी नाम शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है. विस्फोट की घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में कर्मचारी पटाखे बनाने का काम कर रहे थे. जिन छह मजदूरों की मौत हुई, उनमें वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम शामिल हैं.

भीषण हादसे में एक अन्य शख्स गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इससे पहले भी विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्टियों में विस्फोट की घटनाएं सामने आई हैं. बीत साल मई शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हो गया था, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई थी. विस्फोट में पटाखे रखने वाले सात कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए थे.