नई दिल्लीः नया साल जब से शुरू हुआ तभी से ही सोने की कीमतों (gold price) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है. जनवरी की 4 तारीख 2025 को सोने की कीमतों (gold price) में 750 रुपये की बढ़ोतरी हु है. देश के अधिकतर शहरों में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) 79,300 रुपये के आसपास कारोबार करता रहा है.

22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) 72,700 रुपये के लगभग है. आपकी फैमिली में किसी शख्स की मैरिज होने वाली है तो पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (gold price) को जान सकते हैं जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे.

इन शहरों में जानिए 22 से 24 कैरेट का रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) बढ़कर 79350 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72750 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में शामिल नोएडा में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 79350 रुपये और 22 कैरेट की कीमत बढ़कर 72,750 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

गाजियाबाद में 24 कैरेट वाले सोने का भाव बढ़कर 77350 रुपये और 22 कैरेट गोल्डा का प्राइस (gold price) 72750 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. जयपुर में 24 कैरेट का रेट बढ़कर 79350 रुपये और 22 कैरेड गोल्ड का भाव (gold price) 72750 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. गुड़गांव में 24 कैरेट का प्राइस 79350 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 72750 रुपये पर देखी गई.

4 जनवरी को क्या रही चांदी की कीमत?

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (silver price) में बंपर इजाफा देखने को मिल रहा है जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा छाई है. चांदी के भाव में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. चांदी की कीमत बढ़कर 90500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखी. अगर आपने चांदी की खरीदारी में देरी की तो फिर और भी दाम बढ़ सकते हैं.

कैसे तय होते सोने के रेट?

क्या आपको पता है कि कैसे सोने के दाम तय होते हैं. दरअसल, सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें और इंटरनेशनल मार्केट का असर देखने को मिलता है. ऐसे में सोने की कीमतें आने वाले समय में बढ़े की उम्मीद जताई जा रही है.