नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सीरीज का अखिरी व पांचवां मुकाबला सिडनी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद पांचवें मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर किया गया है.

क्रिकेट प्रेमियों का एक बड़ा तबका रोहित शर्मा द्वारा लिए गए फैसले और उनकी बल्लेबाजी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. कुछ दिग्गज भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सन्यास तक लेने की नसीहत दे रहे हैं. क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सच क्रिकेट से सन्यास लेंगे. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो चौंकाने वाला जवाब दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा, यह सब बातें नीचे जान सकते हैं.

रोहित शर्मा ने सन्यास को लेकर कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट (Rohit Sharma Retirement) लेने के सवाल पर करारा जवाब दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का मतलब यह नहीं कि वह रिटायमेंट लेने वाले हैं. हिटमैन ने इसी के साथ यह भी बताया कि पांचवां और आखिरी मुकाबला ना खेलना का फैसला उन्होंने ही अपनी खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया है.

रोहित शर्मा ने नाम वापस लेने से एक दिन पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को जानकारी दी है. उनकी जगह रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने जवाब दिया है.

खेल छोड़ने का कोई इरादा नहीं- रोहित शर्मा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते 5वें मैच बाहर बैठाए गए रोहित शर्मा ने कहा कि कि मेरा खेल छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं सिर्फ इसलिए बाहर बैठा हूं, क्योंकि फॉर्म में नहीं हूं. आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होने वाला है. मैं स्कोर करना शुरू कर सकता हूं, शायद नहीं. लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं वापसी कर सकता हूं. ऐसा कहने के बाद मुझे यथार्थवादी भी होना होगा.