नई दिल्लीः मोदी सरकार (modi government) की ओर से अब एक नहीं बल्कि कई शानदार स्कीम लोगों को अमीर बनाने के उद्देश्य से चल रही हैं. बुढ़ापे में हर महीना पेंशन (monthly pension) का इंतजाम करना चाहते हैं तो सरकार की शानदार स्कीम से जुड़ सकते हैं. हम आपको अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) के बारे बताने जा रहे हैं. अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) से जुड़कर हर महीना 5,000 रुपये पेंशन का जुगाड़ कर सकते हैं.
मिनिमम 1,000 रुपये पेंशन का लाभ आराम से मिल जाता है. इसलिए हाथ से बिल्कुल भी अवसर ना जाने दें. जनकल्याणकारी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जैसा निवेश वैसी पेंशन का लाभ मिलेगा, जो मौका हाथ से ना जाने दें. अटल पेंशन योजना से जरूरी बातें नीचे तक जान सकते हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगी.
अटल पेंशन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
केंद्र सरकार (modi government) की अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) का बंपर फायदा आपको आराम से मिल जाएगा. इससे जुड़ने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिस आयु में अकाउंट ओपन कराते हैं उसी के आधार पर आपकी निवेश राशि को निर्धारित किया जाएगा, जो मौका हाथ से ना जाने दें. योजना में 20 साल तक निवेश करना जरूरी होगा.
18 साल की आयु में योजना का खात खुलवाने की सोच रहे हैं तो हर महीना 210 रुपये का निवेश करना होगा. निवेश 60 वर्ष की उम्र तक करना होगा. ऐसी स्थिति में 60 साल की आयु के बाद हर महीना 5,000 रुपये की पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस हिसाब से हर साल आपको 60,000 रुपये की पेंशन मिल जाएगी.
पति-पत्नी को भी एक मुश्त मिलेगी पेंशन
क्या आपको पता है, अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) में पति-पत्नी एक साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं. फिर उसी हिसाब से पति-पत्नी को निवेश करना होगा और 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीना 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी. दोनों को एक साल में आराम से 1.20 लाख रुपये मिलेगी. यह राशि महंगाई के दौर में किसी आर्थिक मजबूती की तरह काम करेगी. इस योजना से अब तक करीब 7 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं.