Vastu Tips: व्यक्ति के जीवन में अधिकतर उतार चढ़ाव अक्सर एक के बाद एक आते जाते ही रहते हैँ। ऐसे में व्यापार में भी उतार या चढ़ाव होना बहुत ही ज्यादा कॉमन सी बात है। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु समस्या भी सबसे बड़ा कारण हो सकती है जिसके चलते बार बार व्यापार में उतार – चढ़ाव कि समस्या आती हो।

ऐसे में आज हम आपको वास्तु के अनुसार मानें जाने वाले कुछ खास नियम के बारे में बतायेंगे, जिन्हें यदि आप अपनाते हैँ तो बिजनेस में नुकसान कि समस्या समझिए कि लगभग दूर हो जाती है।

वास्तु के अनुसार दरअसल दुकान में सदैव गणेश जी कि एक तस्वीर जरूर होनी चाहिए। क्युंकि गणेश जी शुभता के प्रतीक होते हैँ और इनके घर में होने से सदैव आशीर्वाद बना रहता है। इसलिए दुकान में गणेश जी कि तस्वीर को जरूर लगाएं, ताकि किसी भी तरह कि वास्तु समस्या न हो।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो यदि दुकान आगे कि ओर थोड़ी छोटी हो और पीछे कि ओर बड़ी तो ये भी काफी ज्यादा प्रभाव शाली होता है। वहीं, चारों ओर कि चौड़ाई भी एक प्रकार से होना काफी ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है।

वास्तु के अनुसार धन के आगमन के लिए तिजोरी को पश्चिम दिशा कि ओर रखना अत्यन्त शुभ माना जाता है। वहीं, दक्षिण दिशा कि ओर भूल कर भी पैसों का तिजोरी को नहीं रखना चाहिए क्युंकि फिर नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

वहीं, जो भी दुकान का मालिक है उसे सदैव पूर्व दिशा कि ओर ही बैठना चाहिए क्युंकि ये दिशा शुभ होती है। वहीं, अगर पूर्व दिशा कि ओर जगह नहीं है तो उत्तर दिशा कि ओर भी बैठ सकते हैँ क्युंकि ये दिशा भी काफी ज्यादा शुभ मानी जाती है।

रोजाना सुबह के समय ज़ब भी दुकान खोलें तो माँ लक्ष्मी जी कि पूजा जरूर करें। फिर ज़ब दुकान बंद करें तो भी लक्ष्मी माँ कि विधि विधान से पूजा करें।