नई दिल्लीः भारत की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने खाताधारकों (Account holders) के लिए नए-नए नियम बनाता रहता है. अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम पर विश्वास रखता है, क्योंकि यहां निवेश सुरक्षित रहने के साथ फ्यूचर में लाभ भी मिलता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अगर आपका बचत खाता ओपन है तो प्रत्येक तीन साल में केवाईसी (kyc) कराना पड़ता है.
इसके लिए खाताधारकों को पोस्ट ऑफिस (post office) की शाखा में जाकर दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं. लेकिन इंडिया पोस्ट (India Post Office) की तरफ से केवाईसी कराने के लिए अब एक नई सुविधा शुरू होने वाली है. सुविधा भी ऐसी कि आपकी ऑफिस जाने की टेंशन ही खत्म हो जाएगी. सेविंग अकाउंट होल्डर्स (Saving Account Holders) आराम से घर बैठे ही यह काम करवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आराम से ऑनलाइन तरीके से यह काम कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट कहां से करेगा शुरुआत
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में बचत खाताधारक केवाईसी (kyc) की सुविधा ऑनलाइन करने जा रहा है. सबसे पहले कर्नाटक में इस सुविधा को शुरू किया जाना है, जहां, 1.90 लाख पोस्ट खाताधारकों को फायदा देखने को मिलेगा. कर्नाटक के चीफ पोस्टमास्टर जनरल राजेंद्र एस कुमार ने बताया कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, तीन हर तीन साल केवाईसी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए ऑरिजिनल के साथ ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होने वाली.
घर बैठकर आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही यह काम हो जाएगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. पोस्ट ऑफिस में बचत खाता अकाउंट होल्डर्स को भी प्रत्येक तीन साल पर केवाईसी कराने के लिए ऑफिस फिजिकली जाकर बाॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के माध्यम से अपना सत्यापन कराना पड़ता है.
कहां अपलोड करने होंगे कागजात?
इसके लिए मोबाइल ऐप पर फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन कराने से पहले अकाउंट होल्डर्स को पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर ई-बैंकिंग विकल्प में जाकर लॉगिन करने की जरूरत होगी. इसके बाद यहां केवाईसी से संबंधित अपने सभी कागजात अपलोड करने की जरूरत होगी. इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कि असली कागजात डॉक्यूमेंट्स कैरी किए बिना भी अकाउंट खुलवा सकते हैं.