Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम आपको बतायेंगे कि जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है उन्हें क्या करना चाहिए। दरअसल, वास्तु के मुताबिक मानें तो बच्चों के कमरे यानि कि स्टडी रूम उत्तर या पश्चिम दिशा कि ओर बनवाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इस ओर स्टडी रूम होने से बच्चों का पढ़ने में मन लगता है वहीं बौद्धिक क्षमता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है। ऐसे में इस ओर अपने घर के बच्चों का स्टडी रूम बनवा सकते हैँ।

वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो स्टडी रूम कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर नहीं बनवाना चाहिए क्युंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। वहीं, दक्षिण दिशा कि ओर स्टडी रूम होने से माँ सरस्वती क्रोधित होकर भी जा सकती हैँ। इसके अलावा अशांति और लड़ाई भी पैदा हो सकती है। ऐसे में इस दिशा कि ओर भूल कर भी अपने बच्चों के लिए स्टडी रूम न बनवाएं।

इसके अलावा जिन भी बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है उनके कमरे में उत्तर दिशा कि ओर कैंडल को भी लगाना चाहिए। क्युंकि इस ओर कैंडल लगा के पढ़ने से पढ़ने में मन लगता है। वही, वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है। साथ ही इस ओर माँ सरस्वती जी कि एक तस्वीर भी जरूर लगाएं।