नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है, जिससे जिंदगी की रफ्तार थरथर कांप रही है. मनाली में तो बर्फबारी (snowfall) के चलते सब कुछ सफेद ही नजर आ रहा है. पहाड़ियों से लेकर पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी बर्फ लिपटी हुई है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी घने कोहरे (fog) के साथ शीतलहर (heat wave) का दौर देखने को मिल रहा है.

पंजाब में कोहरे और शीतलहर (fog and heater) से राहत मिलेगी. यहां मौसम साफ रहने की संभावना है. कश्मीर में तो खून जमाने वाली सर्दी (cold) का सितम जारी है, जिससे लोगों के बीच काफी परेशानी हो रही है. डल झील भी पूरी तरह से जम गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कुछ इलाकों में बर्फबारी (snowfall) तो कई स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश (rain alert) होने की संभावना जताई है.

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मैक्सिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री पर रहने की संभावना है. इसके अलावा सुबह-शाम घना कोहरा परेशान करने की उम्मीद है. इसके साथ ही यहां बारिश (rain) की किसी तरह की संभावना नहीं जताई है. 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तो अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है.

यहां सुबह-सुबह आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. 2 से 5 जनवरी तक मैक्सिमम तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है. 22 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

जानिए कैसा रहेगा पंजाब-हरियाणा का मौसम?

दिल्ली से सटे हरियाणा व पंजाब में भी सर्दी (cold) का सितम जारी रहेगा. यहां कोहरे और सर्द हवा से राहत रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, 2 से 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही हरियाणा की बात करें तो आज यहां भी घने कोहरे के साथ शीतलहर परेशान करने की संभावना जताई है. 1 से 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है.

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहना वाला मौसम

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (snowfall) का दौर आगे भी जारी रहने वाला है. मंगलवार दिनभर शीतलहर की संभावना जताई है. पूरे दिन सर्दी जारी रहने की संभावना जताई है. श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने एक जनवरी से जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब होने की उम्मीद जताई गई है. एक से दो जनवरी को राज्य के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

3 से 6 जनवरी तक भारी बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल सकती है. हिमाचल के कई हिस्सों में 10 सेंटीमीटर से अधिक ताजा बर्फ जमने की संभावना जताई है. कल्पा में 14.9 सेंटीमीटर, कुफरी में 14.5 सेंटीमीटर, पूह और मुरंग में 12-12 सेंटीमीटर, खदराला में 10 सेंटीमीटर तक बर्फ जमी हुई है.