नई दिल्लीः वैश्विक मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (International market crude oil price) में बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. यूपी सहित कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol-diesel price) में गिरावट देखने को मिली हैय. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में तेल के दाम में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) गाड़ी या बाइक में भरवाना चाहते हैं तो एक बार प्राइस जरूर चेक कर लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 16 पैसे कम होकर 94.71 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया जा रहा है. यहां डीजल का रेट 20 पैसे गिरकर 87.81 रुपये लीटर पर दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर में शामिल गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होने के साथ 94.58 रुपये लीटर पर ट्रेंड करता दिखा.

डीजल के दाम की बात करें तो 14 पैसे कम होकर 87.67 रुपये लीटर पर ट्रेंड करता दिखा. राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल का प्राइस (petrol price) 17 पैसे घटकर 94.52 रुपये लीटर दर्ज किया गया. डीजल 20 पैसे घटकर 87.61 रुपये प्रति लीटर पर हो गया. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे घटकर 95.11 रुपये प्रति लीटरप पर रहा. नीचे कुछ महानगरों में रेट जान सकते हैं.

इन महानगरों में जानिए पेट्रोल-डीजल के भाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (petrol price) 96.65 रुपये और डीजल का प्राइस (diesel price) 89.82 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का रेट (petrol price) 106.31 रुपये, जबकि डीजल की कीमत (diesel price) 94.27 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती दिखी. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का रेट (petrol price) 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर देखने को मिला. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिखा है.

यहां भी जानें पेट्रोल की कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.52 रुपये, जबकि डीजल का प्राइस (diesel price) 87.61 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट (petrol price) 95.11 रुपये और डीजल की कीमत (diesel price) 87.97 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिखा.

रोजाना सुब जारी होती है पेट्रोल की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों (crude oil price) में उतार-चढ़ाव के चलते ही पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol-diesel price) जारी किए जाते हैं. भारतीय तेल कंपनियां (indian oil company) रोजाना सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल-डीजल के रेट (petrol-diesel price) लागू होते हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत (petrol-diesel price) में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना होगा. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल कीमत काफी ज्यादा नजर आती है.