नई दिल्लीः सभी की नजरें अब केंद्र सरकार के पूर्ण बजट पर टिकी हुई हैं. केंद्र सरकार (central employee) 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करने वाली है, जिससे सभी वर्गों को बड़ी खास उम्मीद है. उम्मीद है कि सरकार की तरफ 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) गठन के फैसले पर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को साल 2016 में लागू किया गया था.
नियमों के अनुसार अब नए वेतन आयोग का गठन हो जाना चाहिए. अब सरकार इस पर क्या फैसला लेती है, यह देखने वाली बात होगी. अगर ऐसा हुआ तो सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं.
बढ़ाया गया डीए और डीआर
कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार (central governent) की तरफ से डीए और डीआर में बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को बंपर फायदा दिया गया था. कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3 फीसदी का इजाफा किया गया था. डीए में यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू की गई है. केंद्र के इस कदम के बाद कई सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था.
इन हालिया सुधारों की वजह से कर्मचारियों की अपेक्षाएं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से जुड़ी संभावित ऐलानों के साथ वे अपनी इनकम में और सुधार होने की संभावना जताई गई है. सरकार बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है.
क्या बजट में 2025 में होगी बड़ी घोषणा?
सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी साल फरवरी में साल 2025 के दौरान 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा की जा सकती है. नया वेतन आयोग की घोषणा की जा सकती है.
सैलरी में होगा तगड़ा ऐलान
रिपोर्ट्स के अनुसार, 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लिए फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) 3.68 पर तय कियाजा सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) की न्यूनतम सैलरी 18,000 से बढ़कर करीब 34,560 रुपये करने का ऐलान किया जा सकता है. यह 92 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए भी न्यूनतम पेंशन बढ़कर 17280 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है. सरकार ने यह ऐलान किया तो फिर बड़ी सौगात मानी जाएगी.