नई दिल्ली: BCCI ने शनिवार को एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया। इस वीडियो में युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी अपने होटल रूम में अपने परिवार के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं। यह पल उनके जीवन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक मूवमेंट था। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में नीतीश ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जिसने न केवल टीम इंडिया को संकट से उबारा, बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी एक अमिट छाप छोड़ी।
नीतीश का यह शतक उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास था। जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह यादगार पारी खेली, तो स्टेडियम में मौजूद उनके पिता के आंसू छलक पड़े। यह क्षण दर्शाता है कि किसी खिलाड़ी की मेहनत और परिवार का सहयोग किस तरह उनके सफर को आकार देता है।
वीडियो में दिखाया गया कि खेल खत्म होने के बाद नीतीश अपने होटल रूम में परिवार से मिले। सबसे पहले उन्होंने अपनी मां को गले लगाया और फिर अपनी बहन से मिले। लेकिन अपने पिता से गले लगते समय वह भी बेहद भावुक हो गए। यह पल उनके लिए उतना ही खास था जितना उनके परिवार के लिए।
127 रनों की साझेदारी ने बचाया भारत को संकट से
तीसरे दिन का खेल भारत के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। जब ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के विकेट गिरे, तो टीम इंडिया फॉलोऑन के कगार पर थी। लेकिन नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी ने न केवल टीम को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि मैच में भारत की पकड़ को भी मजबूत किया।
सुंदर ने 162 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें एक चौका शामिल था। हालांकि, वह जल्द ही नाथन लॉयन की गेंद पर कैच आउट हो गए। सुंदर के आउट होने के बाद भी नीतीश ने अपनी लय बनाए रखी और 171 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
फॉलोऑन से बचाने वाला योद्धा
नीतीश की पारी तब आई जब भारत 474 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रहा था और 191 रन पर छह विकेट गिर चुके थे। उन्होंने धैर्य और तकनीक का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए न केवल टीम को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी जमकर परेशान किया।