नई दिल्लीः भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. पहाड़ों पर कई जगह तो तापमान जमावबिंदु से नीचे पहुंच गया है. तमाम हिस्सों में लगातार बर्फबारी (snowfall) से पहाड़ों पर हिमपात भी देखने को मिल रहा है, जिससे कई मार्ग भी बाधित है. हिमाचल प्रदेश में सर्द हवा और बर्फबारी (snowfall) ने तो जनमानस का घर से निकलना ही मुसीबत भरा कर दिया है.

कश्मीर और उत्तराखंड में भी पहाड़ सफेद चादर में लिपटकर रह गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज रंग बदलता दिख रहा है. यहां तीन बादल छाए रहने के साथ बारिश (rain) की आशंका जताई गई है. दक्षिण राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी कर दी है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. सीकर, चूरू, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर और झालावाड़ में बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जालोर में झमाझम बारिश (Rain) का दौर देखने को मिल सकता है. कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात, ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में कैसा रहने वाला मौसम का मिजाज?

आईएमडी (Imd) के मुताबिक, 26, 27 और 28 दिसंबर को दिल्‍ली में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई है. यहां घना कोहरा (Fog) भी छाए रहने की उम्मीद जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि बढ़ती ठंड के चलने सतर्क रहना की आवश्यकता है. आईएमडी (IMD) में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई है.

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी कर दी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, जबकि राजस्थान और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में हिमपात के चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं. इनके अलावा राज्य में करीब सवा दो सौ सड़कें भी पूरी तरह बंद हैं.

यहां भी बारिश

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी तेज बारिश होने का अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया है.