नई दिल्लीः भारत में कई ऐसी गाड़ी हैं जिन्हें हर तबके ने जमकर पसंद किया है. Maruti Suzuki Wagonr ने तो कमाल ही कर दिया है, जिसकी खरीदारी को अभी काफी हुजूम लगा रहता है. Maruti Suzuki Wagonr को सबसे पहले साल 1999 में लॉन्च किया गया था. यानी 25 साल के सफर में अब तक करीब 32 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है.
इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि Maruti Wagonr ने मार्केट में कैसे लूट मचाई, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. इतना ही नहीं कुछ साल तो ऐसे भी जो बिक्री में सबसे ऊपर रही. मंदी के बावजूद भी लोगों ने बढ़चढ़कर इस गाड़ी को खरीदना पसंद किया. वित्तीय साल 2022-23 में करीब 2.12 लाख यूनिट और फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 2 लाख यूनिट की बिक्री की हुई. इस बार भी यह लक्ष्य हासिल करने की संभावना जताई जा रही है.
महसूस होती है बड़ी कार की फीलिंग
Maruti Wagonr के मौजूदा पीढ़ी के वेरिएंट को वर्ष 2019 में किया गया था. कंपनी इसे दो इंजन के साथ मार्केट में पेश किया था. गाड़ी में 1.0 लीटर के अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल था. उस समय मारुति की बड़ी छोटी गाड़ियों का मुख्य हिस्सा था. Wagon r के 1.0-लीटर वर्जन की मांग सबसे अधिक रही.
व्हीकल्स की मौजूदा जनरेशन में इसने फ्लीट मार्केट के लिए वैगनआर लॉन्च किया. गाड़ी में टूर H3 भी नाम दिया गया है. यह केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ मिल रहा है. इस गाड़ी की बिक्री का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बनता है. क्या आपको पता है कि 1.0-लीटर इंजन वर्जन की बिक्री में CNG हाँ हिस्सा 35 से 40 फीसदी तक है.
इससे साफ नजर आता है कि सीएनजी मॉडल ने भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाने का काम किया है. वैगनआर अपनी कैटेगरी की सबसे बड़ी गाड़ियों में से एक गिनी जाती है. इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो माइलेज 25.19 किलोमीटर और सीएनजी का माइलेज 34km/kg तक निर्धारित है.
इंजन की पावर है जबरदस्त
मार्केट में तहलका मचा रही Maruti Suzuki Wagonr में 1.0 लीटर यूनिट पेट्रोल इंजन 65bhp का पावर के साथ 89Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. सीएनजी में इसके आंकड़े 55bhp का पावर भी देने का काम किया जाता है. गाड़ी में 5-स्पीड एमटी स्टैंडर्ड से जोड़ने का काम किया गया है.
इसके अलावा पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड एएमटी भी सम्मिलित है. वहीं, दूसरी ओर 1.2 लीटर इंजन 88bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. इसकी खरीदारी आप अब भी कर सकते हैं.