नई दिल्लीः 5 दिन बाद नए साल का आगाज होने जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि 1 जनवरी 2025 से लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. पेट्रोलियम कंपनियां (Petrolium Company) एलपीजी सिलेंडर के दाम में (Lpg Cylinder Price) कमी कर सकती हैं जो आम लोगों को बड़ी राहत देने का काम करेंगी.

क्या आपको पता है कि रूस की घरेलू मार्केट (Domestic Market) में एलपीजी की कीमतें (Lpg Cylinder Price) कम होकर अब 50 फीसदी पर रह गई हैं. रूस भारत के लिए बड़े स्तर पर एलपीजी का निर्यात करता है.

ऐसी स्थिति में उम्मीद है कि अब जल्द ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में गिरावट देखने को मिल सकती है. यह गुड न्यूज साल 2025 की पहली तारीख को मिलने की संभावना है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

एलपीजी के लगातार गिर रहे दाम

रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो रूस में दिसंबर 2024 में एलपीजी के दाम (LPG Price) में भारी गिरावट देखने को मिली है. एलपीजी के दाम (LPG Price) घटकर आधे रह गए हैं. नवंबर माह के आखिर में एलपीजी 28,000 Roubles में मिल रहा था उसका प्राइस 20 दिसंबर को कम होकर 14000 Roubles यानि 140 डॉलर पर दर्ज किया गया है. इस हिसाब से सीधे 50 फीसदी की गिरावट हुई है. यह भारतीय बाजार (Indian Market) के लिए भी खुशखबरी की के तौर पर माना जा रहा है.

एलपीजी के दाम क्यों हुए कम?

एलपीजी के दाम में (LPG Price) गिरावट की वजह यूरोपीय देशों द्वारा रूस से आयात को खत्म करना माना जा रहा है. बड़े स्तर पर रूस यूरोपियन देशों को एलपीजी का एक्सपोर्ट किया करता था. यूरोपीय देशों के रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के चलते रूस से एलपीजी एक्सपोर्ट (LPG Export) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इससे से रूप से घरेलू मार्केट में एलपीजी का बड़ा स्टॉक हो गया है, जहां अब दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं.

रूस ने बाकी देशों को बढ़ाया निर्यात

यूरोपीय देशों के प्रतिबंध के बाद बाकी मुल्क के लिए एलपीजी के निर्यात में काफी बढ़ोतरी कर दी है. चीन चीन, मंगोलिया, अर्मीनिया, जार्जिया, अजरबैजान जैसे देशों को एलपीजी एक्सपोर्ट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही चीन रूस से एलपीजी इंपोर्ट को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. भारत ने भी रूस से कम कीमत पर तेल का आयात किया है. अब हो सकता है कम कीमत पर एलपीजी का भी निर्यात करें.