Dining Table Vastu Tips: प्रत्येक व्यक्ति हर दिन ही भोजन ग्रहण करता है, लेकिन खास बात ये है कि भोजन केवल पेट को भरने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि आप जो खा या पी रहे होते हैँ उसका असर दिमाग़ और बॉडी के ऊपर भी पड़ता है। इसलिए कौन सी चीजों को आप डाइट में शामिल कर रहे हैँ इसको ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

वास्तु शास्त्र में वहीं दिशा के बारे में भी एक तरह का खास महत्व बताया गया है। इसमें डिटेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि किस ओर मंदिर, किचन, बाथरूम या लिविंग रूम होना चाहिए। वहीं, वास्तु के मुताबिक अगर आप चीजों को व्यवस्थित रूप रखते हैँ तो जीवन से ढेरों समस्याएं दूर हो सकती हैँ। ऐसे में जानिए कि डाइनिंग टेबल रखने कि कौन सी शुभ दिशा होनी चाहिए, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

वास्तु के मुताबिक डाइनिंग टेबल रखने कि ये है उचित दिशा

अक्सर लोगों को देखा होगा कि डाइनिंग टेबल खरीद कर कहीं भी रख देते हैँ, पर ये सही तरीका नहीं होता है डाइनिंग टेबल रखने का। वहीं, डाइनिंग टेबल का व्यवस्थित जगह में होना इसलिए बहुत जरूरी है क्युंकि इसमें परिवार के सभी लोग साथ खाना खाते हैँ। इससे आपस में एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है। इसलिए गलत दिशा में यदि डाइनिंग टेबल रखा हुआ हो तो इसका सीधा असर परिवार वालों के ऊपर पड़ता है।

वास्तु के मुताबिक यदि मानें तो डाइनिंग टेबल को सदैव घर के पश्चिम दिशा कि ओर ही होना चाहिए। पूर्व दिशा भी डाइनिंग टेबल रखने के लिए शुभ मानी गई है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा कि ओर भूल कर भी डाइनिंग टेबल को भूल कर भी न रखें। क्युंकि ये दिशा बहुत ही ज्यादा अशुभ होती है।

धन और अन्न से जुड़ा होता है डाइनिंग टेबल

डाइनिंग टेबल को सदैव  खाना खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ये बताने कि जरूरत हमें नहीं है। इसलिये इससे समृद्धि काफी हद तक जुड़ी हुई होती है। डाइनिंग टेबल के लिए तभी कहा जाता है कि इसे पूरी तरह से साफ करके ही इस्तेमाल करना चाहिए।

गलती से भी इसमें झूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए क्युंकि इसका असर धन संपन्नता के ऊपर सीधे तौर पर पड़ता है। डाइनिंग टेबल को साफ सुथरा रखने से माँ अन्नपूर्णा जी काफी हद तक खुश होती हैँ और अपना आशीर्वाद देती हैँ। वहीं, डाइनिंग टेबल में एक बोतल में पानी भर कर भी जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से मान्यता है कि जीवन में कभी भी पैसों कि कभी भी कमी नहीं होती है।