Business Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। इसमें जीवन जीने के कई सारे नियम और कानून भी बताए गए हैँ, जिन्हें यदि आप अपनाते हैँ तो जीवन में होने वाली कई सारी दिक्क़तें दूर हो जाती हैँ। कहा जाता है जो भी इन नियम और कानून को अपनाता है उन्हें जीवन में सफलता मिलती है। वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि जो लोग इन वास्तु उपायों को अपनाते हैँ उनके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं होती है।

ऐसे में जानिए कि वास्तु के मुताबिक वृद्धि पाना चाहते हैँ तो इन उपायों के बारे में:

इस तरह से व्यापार को बढ़ाने के लिए अपनाएं इन वास्तु उपायों को:

वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग प्रतिदिन चांदी कि ग्लास में पानी पीते हैँ या खाना खाते हैँ उन्हें माँ लक्ष्मी जी संग माँ अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, व्यापार में भी दिन दो गुनी रात दो गुनी तररकी होती है।

प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो रियल इस्टेट बिजनेस से जो भी लोग जुड़े हुए हैँ उन्हें यदि अपनी प्रॉपर्टी को महंगे दाम पर बेंचने हैँ तो ये चांदी से बनी लक्ष्मी माँ कि छोटी सी तस्वीर को अपने पास जरूर रखें। लक्ष्मी जी कि मूर्ति को अपने पास रखने से सुख समृद्धि कि प्राप्ति होगी।

व्यापार को बढ़ाने के लिए करें ये वास्तु उपाय

व्यापार में जो लोग वृद्धि करना चाहते हैँ और उन्नति पाना चाहते हैँ उन जातकों को उत्तर पूर्व दिशा कि ओर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश कि प्रतिमा को जरूर स्थापित करना चाहिए। वहीं, सुबह और शाम के समय आरती भी करनी चाहिए। मान्यता है कि जो लोग प्रतिदिन इस कार्य को करते हैँ उन्हें सदैव माँ लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी कि कृपा प्राप्ति होती है।

वहीं, जो लोग भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी जी को खुश करना चाहते हैँ उन्हें भी रोजाना विधि विधान से इनकी पूजा करनी चाहिए। न केवल व्यापार में तररकी मिलेगी साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी। ऐसे में रोज सुबह शाम इनकी आरती जरूर करें, ताकि कृपा बरसती रहे।